नई टेहरी :केदारनाथ के पुनर्निर्माण में टीम अजय कोठियाल के प्रमुख सलाहकार जाने माने आर्किटेक्ट कृष्ण कुड़ियाल जी के साथ टिहरी में पुलिस द्वारा मार पीट और फिर उन्हे गिरफ्तार करना बेहद निंदनीय है| पुलिस से बात करने पर उन्होंने कहा की उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है ।कल उन्हें कोर्ट में पेश किया जायेगा। उनकी गलती ये हे की वो अपनी सगी बहन श्रीमती सुषमा उनियाल जो टिहरी से निर्दलीय नगरपालिका अध्यक्ष की प्रत्याशी के प्रचार में न्यू टिहरी गये थे । सरकार को ऐसे कोतवाल को बर्खास्त करना चाहिए,साथ ही ये भी स्प्ष्ट करना चाहिए आखिर पुलिस ने किसके इशारे पर इतने प्रतिष्टित व्यक्ति पर हाथ उठाया,इस तरह की घटना की चारों तरफ निंदा होनी चाहिए।मैं इस तरह की घटना की घोर निंदा करता हूँ साथ ही सरकार से कोतवाल को बर्खास्त करने और कुड़ियाल की सम्मान रिहाई की माँग करता हूँ। उत्तराखंड में मित्र पुलिस के बदनाम बचने लिए इस प्रकार के कृत्य करने वालों लोगों की विभाग में पहचान कर समीक्षा करने की आवश्यकता है।। पत्रकार
चन्द्रशेखर पैन्यूली
नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ढालवाला की सम्मानित जनता का आभार -दिनेश व्यास
Mon Nov 19 , 2018
नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ढालवाला की सम्मानित माताओ ,बहनो ,बुजुर्गों एवं नौजवान http://नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ढालवाला की सम्मानित माताओ ,बहनो ,बुजुर्गों एवं नौजवान साथिओ द्वारा चुनाव में दिए गए अपार जनसमर्थन प्यार व सहयोग के लिए अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश व्यास ने सभी […]
