नन्दप्रयाग/चमोली। जहां पूरे उत्तराखण्ड प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। वहीं उत्तराखण्ड के चमोली जिले की नगर पंचायत सीट से एक ऐसी खबर है जो आज के चुनावी माहौल नहीं सन 1952 के चुनावों की याद ताजा करती है।
चमोली जिले के नन्दप्रयाग के वार्ड नम्बर 02 “शकुन्तला बगड” से कांग्रेस प्रत्याशी 27 वर्षीय युवा प्रत्याशी संजय कंडेरी की लोकप्रियता इतनी अधिक थी कि निर्दलीय व बीजेपी के प्रत्याशी ने भी युवा संजय कंडेरी के निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ कर दिया।
संजय कंडेरी के खिलाफ चुनाव में खड़े हुवे निर्दलीय व बीजेपी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया और निर्वाचन अधिकारी ने नन्दप्रयाग के वार्ड – 2 शकुन्तला बगड से संजय कंडेरी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया।