HTML tutorial

गंगोत्री धाम के कपाट पूरी विधि विधान के साथ शीतकालीन के लिए बंद किए गये

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी आज अन्नकूट के पर्व पर आज 8 नवम्बर को 12 बजकर 30 मिनट पर गंगोत्री धाम के कपाट पूरी विधि विधान के साथ शीतकालीन के लिए बंद किए गये

कपाट बंद होने के बाद माँ गंगा की डोली हजारों श्रद्धलुओं के साथ गंगोत्री धाम से मुखीमठ(मुखबा) के लिए  प्रस्थान की

रात्रि विश्राम भैरव घाटी देवी मंदिर में होगा वहां पर रातभर चलेगा भजन कृतंन के साथ अगली सुबह 9 नवम्बर को ठीक 9 बजे मां गंगा की डोली आपने मायके मुखबा पहुंचेगी जहाँ पर मायके के लोग मां गंगा का स्वागत करेंगे और आगामी 6 माह तक मां गंगा मुखबा में ही निवास करेगी

Next Post

यमुनोत्री धाम के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है सरकार, तीर्थ पुरोहितों ने जलाया मुख्यमंत्री का पुतला।

मदन पैन्यूली/ बड़कोट – —  यमुनोत्री धाम के कपाट 9 नवंबर को बंद श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए थे इसके साथ ही यमुनोत्री तीर्थ पुरोहित समाज सहित आम लोगों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि 16 जून से यमुनोत्री बरसात में यमुनोत्री धाम में भारी तबाही हुई […]

You May Like