प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी केदारनाथ पहुंचेगे 945
प्रातः
रुद्रप्रयाग:प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां की जानकारी मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बैठक कर मुख्य सचिव एवं डीजीपी अनिल रतूड़ी आदि अधिकारियों की समीक्षा बैठक में ली ।फूल पुरूफ़ तैयारी के लिये के लिये मुख्य सचिव उपत्ल कुमार सिंह केदारनाथ में उच्च अधिकारियों समेत जिलाधकारी मंगेश घिल्डियाल, यस पी पी यन मीणा के साथ समीक्षा बैठक पूरी तैयारी की गई है ।प्रधानमंत्री के निरीक्षण करने वाले स्थानों का मौका मुयायना किया । शासन प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी करली
मोदी जी मंदिर में पूजा पाठ कर केदारनाथ धाम के विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। पूरी केदारनाथ धाम में यात्रियों की निगरानी होरही है spg ने हेली पैड, मंदिर परिसर अपने कब्जे में लेलिया। pm की सुरक्षा में 500 के करीब लोग लगे हैं 25 सदस्यीय spg ने vvip हैलीपैड मंदिर परिसर अपने कब्जे में ले लिया केदार पूरी को छावनी में तब्दील किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत तैयारी के लिए श्रीबद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यधिकारी बी डी सिंह 5 नवम्बर को केदारनाथ धाम में बद्रीनाथ से विपिन तिवारी अभियंता के साथ लेकर बद्रीनाथ से पहुंचे हैं मन्दिर समिति द्वारा की जारीरही तैयारी की जनकारी से कार्याधिकारी नर्वदेश्वर जमलोकी ने मुख्य कार्याधिकारी सिंह को दी।
प्रधानमंत्री के रूप में मोदी जी का उत्तराखंड में 10वीं बार आगमन होरहा है केदारनाथ में तीसरी बार आगमन होरहा है।