नई दिल्ली: RBI और सरकार में बढ़ते टकराव के बीच भारत र्नर रबैंक के पूर्व गवर्नर घुराम राजन (Raghuram Rajan) ने कहा कि केंद्रीय बैंक किसी सरकार के लिए ‘कार की सीट बेल्ट‘ की तरह होता है, जिसके बिना नुकसान हो सकता है. संस्थान के रूप में RBI की स्वायत्तता का सम्मान किए जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए पूर्व गवर्नर राजन ने कहा कि सरकार अगर आरबीआई पर लचीला रुख अपनाने का दबाव डाल रही हो तो केंद्रीय बैंक के पास ‘ना’ कहने की आजादी है।
Post Views: 439