देहरादून:पशुपालन मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि राज्य में 21 नवम्बर को मनाया जायेगा विश्व मछली दिवस।राज्य पहली बार बड़े स्तर पर आयोजित करेगा फिश डे। हालांकि 2017-18 में भी आयोजित किया गया था फिश डे।लेकिन इस बार परेड ग्राउंड में बड़े स्तर पर होगा आयोजन ।देश विदेश की विभिन्न फिश प्रजातियों की लगाई जाएगी
दूसरी ओर गोसदन अनुदान समिति को लेकर रेखा आर्य ने की बैठक।
स्वछंद2 घूमने वाली गायो को लेकर लिया गया बैठक में फैसला ।
गोसदन को लेकर चारा, भूषा, कंस्ट्रक्शन को लेकर लिया गया निर्णय ।उन्होंने कहा कि
22गोसदन है पंजीकृत है।इस बार
गोसादनो को 2 करोड़ का बजट देने का निर्णय लिियाहै।आर्य ने कहा
सड़क पर घूमने वाले पशुओं के मानकों में बरती जारही है सिथलता।
22 गोसादनो को दी जाएगी प्रोत्शाहन राशि-
शहरी विभाग द्वारा कांजी हाउस के लिए 10 करोड़ के बजट की कि व्ववस्था – रेखा आर्य नेे कहा कि
5500 गाय गो सदन में संगरक्षण पाए हुए है ।