भू अध्यादेश अधिनियम अभियान के तहत एक सेमिनार सम्पन
देहरादून :हिन्दी भवन सभागार मे भू अध्यादेश अधिनियम अभियान के तहत एक सेमिनार,चर्चा का आयोजन किया गया जिसमें कई बुद्धिजीवियों व संस्था व राजनेतिक दलों के साथ छात्र,छात्राओं द्वारा अपनी अपनी बात रखी।
सभी ने एक सुर मे प्रदेश को भू अधिनियम पर अपना एक्ट बनाने की जरूरत बताई। हिमालयी राज्य या हिमाचल प्रदेश को लेकर सब बार बार उदाहरण दिया गया साथ ही लेंड बेंक को भी जरूरी बताया।
जनता का कहना है कि यह प्रशन प्रदेश बनाया गया है ।इस प्रदेश में अब यह कानून बने या न बने पर जो गावँ खाली होगये उनको दूसरों को दिया जाने की नीति बनाने के लिये बड़ी संस्थाये डेरा डाल ने केलिये आमदा हैं।इनके आनेसे हमारा यू .के. को खतरा है।वहीं इनके आने से ही हमारी संस्कृति को नुकसान होगा । हमें बेदखल करने का काम सरकार करेगी ।
राज्य आंदोलन कारी लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, रघुवीर सिंह ,रवींद्र जुगराण , जबर सिंह पावेल आयोजन समिति के संयोजक शंकर सागर आदि लोग उपस्थित थे।