HTML tutorial

उत्तराखंड PSC: प्रवक्ताओं के 917 पदों के लिए करें आवेदन

Pahado Ki Goonj

उत्तराखंड PSC: प्रवक्ताओं के 917 पदों के लिए करें आवेदन
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने लेक्चरर के 917 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार लेक्चरर (प्रवक्ता) के पदों के लिए 4 सितम्बर 2018 से 25 सितम्बर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

अधिसूचना विवरण:

विज्ञापन संख्या-ए-1/एस-1/2018         दिनाक- 04 सितम्बर 2018

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन प्रक्रिया आरम्भ होने की तिथि- 04 सितंबर 2018

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 25 सितंबर 2018

ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 25 सितंबर 2018

पद रिक्ति विवरण:

लेक्चरर- 917 पद

पद नाम व संख्या:

लेक्चरर- हिंदी (जनरल) 121 पद लेक्चरर- अंग्रेजी (जनरल) 93 पद

लेक्चरर- संस्कृत (जनरल) 51 पद लेक्चरर- फिजिक्स (जनरल) 67 पद

लेक्चरर- केमिस्ट्री (जनरल) 49 पदलेक्चरर- बायोलॉजी (जनरल) 71 पद लेक्चरर- मैथ्स (जनरल) 73 पद

लेक्चरर- पोलिटिकल साइंस (जनरल एग्जाम-2018) 71 पद 

लेक्चरर- इकोनॉमिक्स (जनरल) 45 पद लेक्चरर- हिस्ट्री ((जनरल) 39 पद

लेक्चरर- जियोग्राफी (जनरल) 92 पद लेक्चरर- सोशियोलॉजी (जनरल) 07 पद

लेक्चरर- कॉमर्स (जनरल) 02 पद लेक्चरर- एग्रीकल्चर (जनरल) 01 पद

लेक्चरर- हिंदी (महिला शाखा) 17 पद लेक्चरर- अंग्रेजी (महिला शाखा) 20 पद

लेक्चरर- संस्कृत (महिला शाखा) 12 पद लेक्चरर- फिजिक्स (महिला शाखा) 23 पद

लेक्चरर- केमिस्ट्री (महिला शाखा) 12 पद लेक्चरर- बायोलॉजी (महिला शाखा) 10 पद

लेक्चरर- पोलिटिकल साइंस (महिला शाखा परीक्षा-2018) 12 पद लेक्चरर- इकोनॉमिक्स (महिला शाखा) 11 पद

लेक्चरर- हिस्ट्री विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा परीक्षा 2018 (महिला शाखा) 11 पद लेक्चरर- जियोग्राफी (महिला शाखा) 06 पद लेक्चरर- साइकोलॉजी (महिला शाखा) 01 पद

पात्रता मानदंड:

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में पीजी डिग्री पास।  उम्मीदवार ने सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज / संस्थान से एलटी डिप्लोमा पास किया हो या मान्यता प्राप्त विश्वविविद्यालय से डिग्री पास किया हो।

Next Post

उत्तरकाशी बड़कोट में अध्यक्ष पद का छह छह माह का कार्यकाल रहेगा 

उत्तरकाशी बड़कोट में अध्यक्ष पद का छह छह माह का कार्यकाल रहेगा  मदन पैन्यूली बड़कोट उत्तरकाशी । — राजकीय महाविद्यालय बड़कोट के छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए हैं अध्यक्ष पद पर आशीष पंवार तथा धनवीर सिंह को बराबर मत पड़ने से दोनों को छह छह माह […]

You May Like