बड़कोट ब्रेकिंग-पृथक यमुनोत्री जिले की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे महावीर पँवार की हालत बिगड़ी।गम्भीर हालत को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अनशन स्थल से उठाकर अस्पताल में कराया भर्ती
यमुनोत्री जिले की मांग को पांच महिलाएं भी भूख हड़ताल पर
– तहसील परिसर में ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ किया प्रदर्शन
– 15 वे दिन भी जारी रही भूख हड़ताल। . . मदन पैन्यूली
बड़कोट। रवांईघाटी के पृथक यमुनोत्री जनपद की मांग के लिए क्षेत्रवार ग्रामीणों के जुलूस प्रदर्शनों के दौर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पृथक जिले की मांग को बड़कोट तहसील के अंतर्गत ठकराल तथा गीत पट्टी क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों का ढ़ोल नगाड़ों के साथ हुजूम उमड़ पड़ा। तहसील मुख्यालय में पहुंचकर ग्रामीणो ने जुलूस निकाला तथा पृथक जिले की मांग के लिए प्रदर्शन किया। वहीं तहसील परिसर में अनशनकारी 15वें दिन भी भूख हड़ताल पर डटे रहे।
तहसील परिसर में भूख हड़ताल पर बैठे लोगों में पांच महिलाएं भी शामिल हो गई हैं। बुधवार को संघर्ष समिति के अध्यक्ष अव्वल चंद कुमाई, बाड़िया गांव के महावीर पंवार माही, सुनाल्डी गांव के रणबीर सिंह राणा सहित उपरडी गांव गांव से जगदंबा बेलवाल व पूर्णी देवी, कुथनौर गांव से सुनैना नौटियाल सुनाल्डि से सुनकेसरी, स्यालब गांव से पूर्व प्रधान श्यामा देवी पंवार भूख हड़ताल पर बैठे हैं। वही गांवों से जुलूस प्रदशर्न के लिए तय कार्यक्रम के अनुसार जहां मंगलवार को गंगटाड़ी न्यायपंचयत क्षेत्र के सरनौल, चपताड़ी, बंचाणगांव,.बसराली, कोटी, गंगटाड़ी, फरी, पटांगणी गांव के तथा बुधवार को गीत पट्टी क्षेत्र के ओजरी, तिरखली, कुपडा, निसानी, राना, वाडिया, कुठार आदि गांव के सैकड़ों ग्रामीण ढ़ोल नगाड़ों के साथ बड़कोट पहुंच कर नगर क्षेत्र में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया । ग्रामीणों ने रवांई घाटी के यमुनोत्री पृथक जनपद की मांग के पूरा न करने पर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा जल्दी से जल्दी रवांईघाटी के लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप पृथक जिला बनाए जाने की मांग की। यमुनोत्री जिले की मांग कर रहे सभी आंदोलनकारियों ने रोष व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार पर क्षेत्र की जनता की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जुलूस प्रदर्शन में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।
बड़कोट ब्रेकिंग-पृथक यमुनोत्री जिले की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे महावीर पँवार की हालत बिगड़ी।गम्भीर हालत को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अनशन स्थल से उठाकर अस्पताल में कराया भर्ती