pahadonkigoonj: राजकीय कालेज में गणित व विज्ञान दिवस का हुआ आयोजन
मदन पैन्यूली बडकोट :राजकीय इंटर कालेज बड़कोट में आयोजित द्वि दिवसीय विशेष गणित दिवस व विशेष विज्ञान दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सम्मिलित छात्रों को पुरूस्कृत किया गया। पहले दिन विशेष गणित दिवस पर निबंध प्रतियोगिता, आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुई। दूसरे दिन विशेष विज्ञान दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से 200 छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें निबंध प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में सपना उनियाल प्रथम कुमारी काजल द्वितीय स्थान तथा प्रवेश बहुगुणा तृतीय स्थान पर रहे हैं । जूनियर वर्ग में आयुष गुसाईं प्रथम राज गुसाई द्वितीय तथा रिशब जगूडी ,तीसरे स्थान पर रहे। क्विज प्रतियोगिता में सूरज नौटियाल प्रथम पवन द्वितीय तथा राजकुमार तृतीय स्थान पर रहे पेंटिंग प्रतियोगिता में सूरज रावत प्रथम अजय रावत द्वितीय तथा निर्मल चौहान तृतीय स्थान पर रहे । इस अवसर पर डायट के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसoएसo बिष्ट ने विज्ञान का महत्त्व समझाया। डायट के प्रवक्ता उमेश ध्यानी ने डिजीटल तकनीक का उपयोग बताया। कालेज के प्रवक्ता डॉ मनमोहन सिंह रावत ने जैव विविधता के संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कालेज के प्रधानाचार्य जोधराम सुजाइक ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राम आसरे चौहान ने किया। इस अवसर पर कालेज के शिक्षक जेएस जगूडी, आर एस भण्डारी, अरविन्द रावत, जेएस रावत, प्यार सिंह रावत, परमील रावत, टीएस राणा व श्रीमती ललिता के अलावा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे
pahadonkigoonj: पृथक जिले की मांग को लेकर चौदवां धरना व प्रदर्शन जारी रहा
-तहसील में 14वें दिन भी भूख हड़ताल पर डटे रहे आंदोलनकारी
मदन पैन्यूली /—
बड़कोट। रवांईघाटी के पृथक यमुनोत्री जनपद की मांग के लिए क्षेत्रवार ग्रामीणों के जुलूस प्रदर्शनों के दौर लगातार जारी हैं। बड़कोट तहसील के अंतर्गत ठकराल पट्टी क्षेत्र के गंगटाडी न्याय पंचायत क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने ढ़ोल नगाड़ों के साथ तहसील मुख्यालय में पहुंचकर जुलूस निकाला तथा पृथक जिले की मांग के लिए प्रदर्शन किया। वहीं तहसील परिसर में अनशनकारी चौदहवें दिन भी भूख हड़ताल पर डटे रहे। दो अनशनकारियों के स्वास्थ्य में गिरावट आने के बाद उन्हें उठाया गया तथा उनके स्थान पर बाड़िया गांव निवासी महावीर पवार माही व सुनाल्डी गांव के रणबीर सिंह राणा भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
यमुनोत्री पृथक जनपद की मांग को लेकर बड़कोट तहसील परिसर में बीते 15 अगस्त से चल रही भूख हड़ताल जारी है। भूख हड़ताल पर बैठे अब्बलचंद कुमाई, महावीर पवार व रणवीर सिंह राणा अनशन पर डटे हैं। जबकि बलवीर सिंह रावत व फकीरा लाल का स्वास्थ्य में गिरावट आने पर उन्हें उठा लिया गया। गांवों से जुलूस प्रदशर्न के लिए तय कार्यक्रम के अनुसार जहां सोमवार को जहां नगाणगांव, थान, गौल, मसलगांव, फूलदार, कुर्सिल तथा मंगलवार को गंगटाड़ी न्यायपंचयत क्षेत्र के सरनौल, चपताड़ी, बंचाणगांव आदि गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने ढ़ोल नगाड़ों के साथ बड़कोट तहसील में पहुंचकर शहर में जुलूस निकाला। ग्रामीणों ने रवांई घाटी के यमुनोत्री पृथक जनपद की मांग के पूरा न करने पर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा जल्दी से जल्दी रवांईघाटी के लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप पृथक जिला बनाए जाने की मांग की। पूर्व कैबनेट मंत्री नारायण सिंह राणा ने धरना स्थल पर पहुंच कर आंदोलन करियों का मनोबल बढ़ाया।यमुनोत्री जिला संघर्ष समिति के सचिव रामानंद डबराल, गोविंदराम डोभाल, महिपाल सिंह असवाल सहित तमाम आंदोलनकारियों ने रोष व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार पर क्षेत्र की जनता की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि तहसील परिसर में लोग अनशन पर बैठे हैं लेकिन सरकार का कोई भी नुमांईदा उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है। जिससे संपूर्ण रवांईघाटी के लोगों में भारी आक्रोश है। जुलूस प्रदर्शन में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।