HTML tutorial

उत्तराखंड श्री केदारनाथ मंदिर में भूतज मेला में प्रारंभ

Pahado Ki Goonj

उत्तराखंड श्री केदारनाथ मंदिर में भूतज मेला में प्रारंभ

केदारनाथ: 25 अगस्त ।श्री केदारनाथ मंदिर में अन्नकूट ‘भतूज’ मेले की विधि विधान से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। आज रात 9 बजे से भतूज मेला प्रारम्भ होगया है जो कल प्रातःकाल 4.30 बजे तक
चलेगा। इस दौरान श्रद्धालु शिवलिंग के ऋंगार रूप के दर्शन होंगे। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष
रक्षाबंधन से एक रोज पहले केदारनाथ मंदिर में भगवान केदारनाथ के स्वयंभू शिव लिंग को नये अनाज चावल,झंगोरा आदि स्थानीय अनाजों के लेप से ऋंगार किया जाता है।प्रातःकाल इस अनाज को मंदाकिनी नदी में प्रवाहित कर दिया जाता है।ऐसी मान्यता है. कि भगवान शंकर नये अनाज से विषाक्त तत्वों का शमन कर देते हैं। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी आरसी तिवारी, राजकुमार नौटियाल, पुजारी गंगाधर लिंग,लोकेन्द्र रिवाड़ी,प्रबंधक अरविन्द शुक्ला, प्रदीप सेमवाल,मृत्युंजय,सूरज नेगी आदि मौजूद हैं।मंदिर समिति के कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी ने भतूज पर्व की बधाई दी है।

 

Next Post

 जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल द्वारा जिलाधिकारी पदक से किशन त्रिवेदी मेहरबान सिंह को किया सम्मानित

 जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल द्वारा जिलाधिकारी पदक से किशन त्रिवेदी मेहरबान सिंह को किया सम्मानित रुद्रप्रयाग :स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों का जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल  द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष जिलाधिकारी पदक से सम्मानित किया गया जिसमें श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर […]

You May Like