HTML tutorial

उत्तरकाशी में श्री हरि महाराज का दुधगाडू मेला प्रारंभ

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी में श्री हरिमहाराज का दुधगाडू मेला प्रारंभ

उत्तरकाशी।उत्तरकाशी मुख्यालय के नजदीक मुस्टिकसौर मे आज स्थानीय अराध्य देव श्री हरि महाराज का पौराणिक दुधगाड़ू मेले का पारंपरिक ढ़ंग से आगाज हुआ। मेले मे पूरे इलाके से देव डोलियां पहुंची। हजारों की संख्या मे लोग अपने अराध्य देव की डालियो के साथ मेला स्थल पर पहुंचे। हरि महाराज के ढोल के साथ ही अन्य ढोल नगाड़ों की थाप के बीच जय जयकारों की गूंज से मेला स्थल गुंजायमान हो उठा। मेले मे हजारों लीटर दूध का चढ़ावा भी हुआ। देव डालियो भी नाची। लोगों ने मेले मे अपने ईस्टदेव से मन्नत भी मांगी और इलाके की सुख समृद्धि की कामना की। मेले मे इस बार राष्ट्रीय शोक के कारण सरकारी कार्यक्रम नही हुए अलबत्ता पौराणिक संस्कृति कायम रही। मेले में हजारो ग्रामीण जिनमें महिलाये,बुजुर्ग, युवा, किसान,कास्तकार सभी लोग मौजूद थे। इसके अलावा मेले में ब्लॉक प्रमुख चंदन पंवार,नमामि गंगे से हरीश सेमवाल,विजय संतरी,अरविंद नेगी,सुरेश चौहान,बाल शेखर नौटियाल, प्रधान कुरोली अमर सिंह,बोग्गारी कविता गुसाईं, कंकरारी शुरबीर सिंह समेत तमाम पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।

Next Post

साठ के दसक में उत्तरकाशी जुस्याडा झूला पुल मजबूत लाइफ लाइन रही

साठ के दसक में उत्तरकाशी जुस्याडा झूला पुल मजबूत लाइफ लाइन रही। उत्तरकाशी_उत्तराखंड आज भी तांबाखाणी उत्तरकाशी मे पुराने झूला  पुल का एक टावर दिखाई देता है जो की जोशियाडा मोटर पुल के बिलकुल पास है।उत्तरकाशी_उत्तराखंड:आज भी तांबाखाणी उत्तरकाशी मे पुराने झूलापुल का एक टावर दिखाई देता है जो की […]

You May Like