HTML tutorial

उत्तराखण्ड के गांधी  इंद्रमणि बडोनी को उनकी पुण्यतिथि (18अगस्त 1999) पर शत-शत नमन,

Pahado Ki Goonj

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के प्रणेता,महान राज्य आंदोलनकारी,उत्तराखण्ड के गांधी  इंद्रमणि बडोनी को उनकी पुण्यतिथि (18अगस्त 1999) पर शत-शत नमन।
टिहरी गढ़वाल के अखोडी गांव में 1925 में जन्मे स्व बडोनी जी उत्तराखंड आंदोलन के मुख्य नेता थे,1994 का पौड़ी आंदोलन में अनशन रहा हो अथवा मसूरी,और खटीमा काण्ड सभी आंदोलनों में बडोनी जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है,इन्ही के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशों में उत्तराखंड राज्य आंदोलन की मांग पूरे देश मे उठी,इन्ही की बदौलत हमे उत्तराखंड राज्य मिल पाया।
अखोड़ी गांव के प्रधान से लेकर,जखोली ब्लाक प्रमुख और तीन बार अविभजित उत्तरप्रदेश में देवप्रयाग से विधायक रहे।स्व बडोनी कलामंच के महान कलाकार भी थे,इन्ही की बदौलत विश्व प्रसिद्ध खतलिंग,पवाँली कांठा, शहस्त्रताल जैसे पर्यटन जगहों को दुनिया में नई पहचान मिली। 

जब बडोनी जी को गांधी सम्मान दिया
पहाड़ों की गूंज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र के सम्पदाक जीतमणि पैन्यूली के संयोजक्त्व में टेहरी बांध से प्रभावित होने वाले प्रतापनगर विकास खण्ड में उत्तरप्रदेश  के दूरस्थ इलाके में भारत का पहला (अपने तरह का) बहुद्देश्यीय ग्रमीण विकास सम्मेलन जूनियर हाईस्कूल कोटला गावँ (मठ सेरा)दिनाँक 3,सितम्बर 5 वर्ष1978-79 में आयोजित कर स्व इंद्रमणि बडोनी उपाध्यक्ष उत्तराखंड विकास परिषद द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम वीर शिरोमणि माधो सिंह भण्डारी का मंचन कर ,प्राप्त धन से स्कूल की वित्तीय सहायता कर अध्यापकों एंव विद्यार्थियों का भविष्य बनाने में सहायक सिद्ध किया।यहां आये जनशैलाव ने किया बडोनी की इच्छा शक्ति को बढ़ावा देकर ,जनभागीदारी के विचारों से विकास को देखते हुए जनशैलाब के बीच उन्हें प्रसिद्ध उधोगपति स्व नत्थासिंह पोखियाल( मैनजर साहब) ने उनको उत्तराखंड के गांधी के नाम के सम्मान से सम्बोधित कराते हुये उनका सम्मान देकर बांध प्रभावित इलाके ने उत्तराखंड,देश का मान बढ़ाया। ऐसे महान जन सहयोग के शिल्पी
उत्तराखंड के गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर पुनः शत शत नमन ,हमारे श्रद्धा सुमन अर्पित
जय भारत, जय उत्तराखंड।
चन्द्रशेखर पैन्यूली
 

Next Post

top News of Uttrakhand :इलाके में तनाव का माहौल,चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

इलाके में तनाव का माहौल,चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात 1चंद्रशेखर पैन्यूली उत्तरकाशी–रेप के बाद हत्या नाबालिक की रेप के बाद हत्या का मामला इलाके में तनाव का माहौल,चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात माहौल बिगड़ने की संभावनाओं के चलते भारी पुलिस बल तैनात,भवान के पास टिहरी पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लिया […]

You May Like