बडकोट उत्तरकाशी जनपद से पृथक यमनोत्री जनपद गठन को लेकर बड़कोट में बिभिन राजनीतिक दलों, सामाजिक संघठनो व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने एक महापंचायत का किया आयोजन
मदन पैन्यूली ,बड़कोट:उत्तरकाशी जनपद से पृथक यमुनोत्री जनपद गठन को लेकर बड़कोट एक निजी लॉज में बिभिन राजनीतिक दलों, सामाजिक संघठनो व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की एक महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत ने निर्णय लिया कि 15 अगस्त से पृथक जनपद निर्माण समिति के अध्यक्ष अब्बल सिंह कुमाई व कामरेड बलवीर सिंह अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे।15 अगस्त 2011 को भाजपा की तत्कालीन सरकार के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने यमुनोत्री, कोटद्वार, रानीखेत, व डीडीहाट नए जिलों के गठन की घोषणा की थी।लेकिन तब से अब तक किसी भी सरकार ने नए जनपदों के गठन की ओर ध्यान नहीं दिया।जबकि विकास के लिए छोटी छोटी प्रशासनिक इकाइयों का गठन होना चाहिए ।महापंचायत में यह भी निर्णय लिया गया कि जिन चार नए जिलों की घोषणा की गई थी वहां के जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर आंदोलन करने की अपील की जाएगी।तथा यमुनोत्री जिले के गठन के लिए 15 अगस्त से आंदोलन कर भूख हड़ताल की जाएगी।महापंचायत में संघर्ष समिति के अध्यक्ष अब्बल सिंह कुमाई, भरत सिंह चौहान, विशाल मणि रतूडी , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आतोल रावत, संजय डोभाल, गोविंद राम डोभाल विजय सिंह रावत, महिपाल असवाल, शांति प्रसाद बेलवाल, चंडी प्रसाद विजलवान, जयवीर सिंह, नरोत्तम रतूडी, बलवीर सिंह, रविन्द्र रावत, जयेंद्र सिंह रावत, पूर्ण सिंह, कल्याण सिंह रावत, रामानन्द डबराल, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।