गोलीकाण्ड के विरोध में प्रदर्शन कर रहे 10 लोगों का शांतिभंग में चालान
देहरादून। नेहरूग्राम क्षेत्र में हुए गोलीकाण्ड के विरोध में शहर बंद के आहवान का असर नहीं दिखने पर प्रदर्शन करने पहुंचे 10 लोंगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनका शांतिभंग में चालान कर न्यायालय में पेश किया गया।
उल्लेखनीय है कि 16 जून की रात्रि नेहरूग्राम निवासी सोनू भारद्वाज के घर से हुई फायरिंग से एक की मौत हो गयी जबकि दो गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल घटनास्थल से सोनू भारद्वाज सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि मुख्य आरोपी रामवीर को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि दो अन्य आरोपियों को हरिद्वार के बहादराबाद पुलिस ने घेरने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया जिसपर कार्यवाही करते पुलिस ने दोनोें को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया दोनों के पैरों में गोली लगी थी। घटना के विरोध में गत दिवस क्षेत्रीय लोगों ने डोभाल चैक के पास व सोनू भारद्वार के घर के बाहर धरना प्रदर्शन कर सोनू भारद्वाज के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की मांग की गयी थी। इस दौरान कुछ गुस्साये लोगों ने भारद्वाज के मकान के गेट को तोडकर अन्दर तोडफोड भी की थी लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंच सभी को वहां से भगा दिया। जिसके बाद कुछ लोगों ने आज शहर बंद का आहवान किया था। लेकिन सुबह से ही बंद का शहर में कोई असर दिखायी ना देने पर कुछ लोग दोबारा से डोभाल चैक पर एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन करने का प्रयास कर रहे थे तभी वहां पर पुलिस ने पहुंचकर उनको समझाने का प्रयास किया लेकिन उनके द्वारा धरना प्रदर्शन पर अडे रहने पर पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिनका शांतिभंग में चालान कर उनको न्यायालय में पेश किया गया।
10 सालों से फरार 20 हजार का ईनामी हत्यारा गिरफ्तार
देहरादून। अल्मोड़ा जिले में दस साल पूर्व की गयी हत्या मामले में लगातार फरार चल रहे 20 हजार के ईनामी एक शातिर को एसटीएफ ने मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मुम्बई में सूप बेचने का कार्य करता था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि 10 साल पहले हत्या की एक घटना थाना लमगढ़ जिला अल्मोड़ा में घटित हुयी थी जिसमें हत्यारा नागराज उर्फ तिलकराज हत्या करके भाग गया था तथा जनपद अल्मोड़ा से मफरूर घोषित किया गया था। इस हत्यारे नागराज उर्फ तिलकराज को उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा मुम्बई से गिरप्तार कर लिया गया है।
बताया कि 14 अक्टूबर 2014 को थाना लमगढ़ा क्षेत्र में एक अज्ञात अधजला नरकंकाल स्थानीय पुलिस को बरामद हुआ था जिसकी शिनाख्त गुलाब सिंह पुत्र भादलूराम निवासी ग्रांम गवाली तहसील पधर, जिला मण्डी के रूप में उसके भाई अमर सिंह द्वारा की गयी थी। गुलाब सिंह की हत्या के मामले में पुलिस को जानकारी मिली कि 10 मार्च 2014 गुलाब सिंह व नागराज उर्फ तिलकराज गांव कुन्दल तहसील पचर जिला मण्डी हि.प्र. लीसे के कार्य के लिये अल्मोड़ा आये थे। पुलिस को जानकारी मिली कि 18 सितम्बर को नागराज ने किसी बात को लेकर गुलाब सिंह की हत्या करके शव की शिनाख्त छुपाने के लिये उसके मुंह को जलाकर घास के नीचे छिपा दिया और वापस अपने गांव चला गया था। इस पर पुलिस ने नागराज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी जो अपने घर से भी लगातार फरार चल रहा था और जिस पर 20 हजार का ईनाम भी घोषित था।
एसटीएफ की गिरफ्त में आये हत्यारोपी नागराज ने बताया कि वर्ष 2014 में उसकेे और मृतक गुंलाब सिंह द्वारा थाना लमगढ़ा अल्मोड़ा क्षेत्र में लीसा को निकालने का कार्य किया जा रहा था। दोनो की अच्छी दोस्ती थी, आपस में खाना पीना साथ करते थे, दोनों अलग अलग झोपड़ी में रहते थे। एक रात को दोनो खाकृपी रहे थे तो गुलाब सिंह ने किसी बात पर उसे गन्दी गाली दे दी तो इस बात पर उसने गुलाब सिंह की गर्दन पर वहीं पड़ी सरिया से वार कर दिया जिससे उसकी मृत्यू हो गयी फिर उसके शव को पास के ही खेत में गड्डा खोदकर दबा दिया। शव को दबाने से पहले उसके चेहरे पर लीसा निकालने के लिये प्रयोग किये जाने वाले तेजाब से जला दिया था ताकि शव की पहचान न हो सके। फिर वहां से भागकर अपने गांव चला गया था। इसके बाद उसे गुलाब सिंह का शव पुलिस को बरामद होने और पुलिस में रिपोर्ट होने की जानकारी मिलने पर वह अपने गांव से भाग गया और मुम्बई चला गया वहां पिछले दस सालों में नाम व वेष बदल कर अलग अलग होटल और रेस्टो में काम कर रहा था। विगत तीन महीने से मुम्बई के एनटॉपहिल पुलिस स्टेशन एरिया के पास से पाया सूप बार में काम कर रहा था। जहां पर एसटीएफ टीम द्वारा गिरप्तारी की गयी है। बताया कि कोरोना के समय वह अपने गांव आया था लेकिन परिजनों ने उसे दुबारा घर नहीं आने को कह दिया था
प्रतिबंधित मास के साथ बाप-बेटे गिरफ्तार
रुद्रपुर। रुद्रपुर में पुलिस ने प्रतिबंधित मास के साथ बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि उधमसिंह नगर की गोवंश संरक्षण स्क्वायड टीम को सूचना मिली थी कि आईटीआई पुलिस थाना क्षेत्र के गुलड़िया गांव में स्थित एक घर में गौवंशीय पशु की हत्या कर मांस को ठिकाने लगाया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही गोवंश संरक्षण स्क्वायड टीम और आईटीआई थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने घर में दबित दी तो वहां से टीम को 153 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ।
पुलिस ने मौके से ही दो लोगों को गिरफ्तार किया। हालांकि इस दौरान एक व्यक्ति मौके से भागन में कामयाब हो गया, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है। पुलिस को मौके से गोवंश को काटने वाले हथियार भी बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सलमान हुसैन और लियाकत हुसैन बताया। दोनों रिश्ते में बाप-बेटा है। आरोपियों ने बताया कि ईद के मौके पर उन्होंने अपने तीसरे साथी इस्तिखार निवासी ग्राम बांसखेड़ी थाना आईटीआई के साथ गोवंशिय पशु की हत्या की थी। आरोपियों के खिलाफ थाना आईटीआई में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मंगलौर सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ने किया नामांकन
हरिद्वार। मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। गुरूवार को सबसे पहले भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन किया। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन करने पहुंचे काजी ने कहा उपचुनाव में उनकी जीत पक्की है। भाजपा को मंगलौर विधानसभा, जिले ओर पूरे राज्य में एक भी ऐसा कार्यकर्ता नहीं मिला, जिसको वह मंगलौर विधानसभा से चुनाव में उतार पाती। काजी निजामुद्दीन ने कहा पिछले चुनाव में जो कमियां रह गई थी उनको हमने दूर किया है। जिसके नतीजे हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में देखने को मिले हैं। मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस को 60 प्रतिशत वोट मिले हैं। उन्होंने कहा वह मानते हैं कि हर चुनाव एक चुनौती होता है। वह भाजपा की तरह नहीं करते है।
फोटो डी 5
नेहरूग्राम गोलीकाण्डः सीएम के निर्देश पर विधायक ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात
देहरादून। मुख्यमंत्री के निर्देश पर विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ नेहरूग्राम में हुई गोलीबारी में मारे गये दीपक बडोला के घर उसके परिजनों से मिले। इस दौरान एसएसपी अजय सिंह भी मौजूद रहे।
गुरूवार को यहां मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि के रूप में विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ द्वारा डोभाल चैक पर हुई फायरिंग की घटना में मृतक स्व. दीपक बडोला के आवास पर जाकर उनके पिता व पत्नी से मुलाकात की गई। मुलाकात के दौरान एसएसपी अजय सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान मृतक दीपक बडोला के परिजनों को घटना में शामिल आरोपियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया। साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि उक्त केस की कोर्ट में मजबूत पैरवी सुनिश्चित करते हुए घटना में शामिल सभी आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जायेगी साथ ही आरोपियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति को चिन्हित करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत उसके जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त आरोपियों के अवैध कारोबार में जो भी व्यक्ति उनके साथ संलिप्त पाये जायेंगे उन सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जायेगी तथा आरोपियों की सम्पत्ति का सम्बन्धित विभाग से परीसीमिनध्आंकलन कराते हुए यदि उत्तफ सम्पत्ति अवैध पाई जाती है तो शीघ्र ही उसके ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। मृतक दीपक बडोला के परिजनों से मुलाकात के दौरान परिजनों द्वारा बताया गया कि उन्होंने कभी मृतक व घायलों के लिए कोई मुआवजा की मांग नहीं की गई थी कुछ व्यक्तियों द्वारा अपना उद्देश्य पूर्ति के लिए दुष्प्रचार किया जा रहा है।
फोटो डी 6
राज्य में भूमि खरीदने वाले बाहरी व्यक्तियों को भरना होगा घोषणा पत्रः धामी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जो भी बाहरी व्यक्ति राज्य में जमीन खरीदने के लिए आ रहे हैं, उनसे निर्धारित प्रारूप पर घोषणा पत्र भरवाया जाए।
आज यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि कानून-व्यवस्था का सख्ती से पालन करवाया जाए। राज्य में रह रहे बाहरी लोगों को सघनता से सत्यापन किया जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि जो भी बाहरी व्यक्ति राज्य में जमीन खरीदने के लिए आ रहे हैं, वे किस उद्देश्य से जमीन खरीद रहे हैं। आपराधिक विवरण के साथ ही भूमि क्रय करने का उद्देश्य भी बताना पड़ेगा। इसका उनसे निर्धारित प्रारूप पर घोषणा पत्र भरवाया जाए। बाहरी लोगों के जमीन खरीदने से पहले इसकी भी सघनता से जांच करवाई जाए कि उन पर कहीं कोई आपराधिक मामला न चल रहा हो, जांच के दौरान यदि किसी व्यक्ति पर आपराधिक मामला पाया जाता है, तो प्रारूप पर उसका स्पष्ट उल्लेख हो। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित किया जाए। उन्होंने कहा कि कानूनकृव्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई की जायेगी। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिये कि वनाग्नि, पेयजल, और बिजली की समस्याओं को दूर करने के लिए नियमित बैठक कर समीक्षा की जाए। आगे इस तरह की समस्याएं न हों, इसके लिए जो भी प्रभावी उपाय किये जाने हैं, जल्द किये जाएं। कार्यों में लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। आपदा प्रबंधन और आगामी कांवड़ के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूर्ण रखने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये हैं। उन्होंने कहा कि शासन के वरिष्ठ अधिकारी नियमित सभी जिलाधिकारियों के संपर्क में रहें, जनपदों से किसी भी प्रकार की सहायता के अनुरोध पर उनका यथाशीघ्र समाधान किया जाए। मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की धनराशि लाभार्थी को डी.बी.टी के माध्यम से जल्द मिले। वित्त विभाग और सूचना प्रौघोगिकी विभाग इसकी त्वरित कार्यवाही करे। जन समस्याओं का समाधान शीघ्रता से किया जाए। जल संरक्षण और संवर्द्धन के साथ ही व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण के लिए अभियान चलाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये। इसे जन अभियान से जोड़ा जाए। वर्षा जल संचय पर भी विशेष ध्यान देने के साथ ही इसके लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये हैं। बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, डीजीपी अभिनव कुमार, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, दिलीप जावलकर, शैलेश बगोली, विनय शंकर पाण्डेय, एडीजी ए.पी. अंशुमन, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी, अपर सचिव जे.सी. कांडपाल उपस्थित थे।
फोटो डी 2
गोलीकांड के विरोध में चक्का जाम और बाजार बंद
देहरादून। नेहरूग्राम गोलीकांड को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। हत्या के विरोध में गुरुवार को दून बंद का आह्वान किया गया था। लोगों ने सुबह रिंग रोड को जाम करते हुए नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रदेश के बाहरी असामाजिक तत्वों ने दून को अपना रैन बसेरा बना लिया है। जिससे स्थानीय जनता दहशत के साए में जीने को मजबूर है।
चक्काजाम के तहत रिंग रोड 6 नंबर पुलिया के समीप की दुकानों को स्थानीय लोगों ने बंद कराया। वहीं आरोपियों के घर के पास धरने पर बैठे लोगों के अनुसार सुबह इंसाफ की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों की गिरफ्तारी की गई।
प्रदर्शन में करीब 25 लोगों जिसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल थे। धरना दे रहे लोगों का कहना है कि पुलिस ने धक्का मुक्की की, महिलाओं को गिरफ्तार करने के लिए महिला पुलिस नहीं थी। आरोपियों को संरक्षण के आरोप भी पीड़ित पक्ष ने लगाए। डोभालवाला चैक पर बाजार बंद है। कुछ दुकानें खुली हैं बाकी बाजार बंद है।
फोटो डी 3
गंगा और हिमालय बचाने की पहल,25 जून को दिल्ली होगा विचार मंथनः उपाध्याय
टिहरी। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने अपने आवास पर पत्रकारों के साथ बातचीत में गोमुख ग्लेशियर के लगातार पीछे हटने और इसके प्रभाव के बारे में चिंता जताई। उन्होंने बताया कि बढ़ते तापमान के कारण बर्फबारी और बारिश में कमी देखी जा रही है। कुछ दिनों पूर्व यूएन सेक्रेटरी जनरल ने भी हिमालय को खतरे में बताया था और इसके वैश्विक असर की बात कही थी। इस मुद्दे पर वैश्विक स्तर पर चिंतन और मंथन की आवश्यकता है। हिमालय और गंगा को बचाने के लिए सबसे पहले टिहरी और उत्तरकाशी के लोगों और विशेष कर मीडिया को पहल करनी होगी।
विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि मां गंगा टिहरी से निकलती है और यदि टिहरी और उत्तरकाशी के लोग गंगा और हिमालय को बचाने की पहल नहीं करेंगे, तो कौन करेगा? उन्होंने कहा कि 25 जून को दिल्ली प्रेस क्लब में होने वाली बैठक में इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा होगी और आगे की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में प्राणी मात्र का जीवन खतरे में पड़ सकता है और इसके लिए हिमालय का वैज्ञानिक प्रबंधन आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 के वक्तव्य का उल्लेख करते हुए उन्होने कहा कि मां गंगा ने उन्हें बुलाया था और अब जब वह वाराणसी के लोगों का आभार व्यक्त करने गए, तो उन्होंने कहा कि मां गंगा ने उन्हें गोद ले लिया है। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है, उत्तराखंड और यहां के लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि असली सवाल यह है कि गंगा में जल रहेगा तभी इसका महत्व है। किशोर उपाध्याय ने इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर गंभीरता से चिंतन और मनन करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि वह संसद के दोनों सदनों से भी आग्रह करेंगे कि गंगा और हिमालय के मुद्दे पर चर्चा हो और इसके वैज्ञानिक प्रबंधन के लिए ठोस रणनीति बनाई जाए।
रिटायर्ड कर्मचारी ने किया जहर का सेवन कर जान देने का प्रयास
हल्द्वानी। कोतवाली गेट के ठीक सामने रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारी ने सड़क पर जहरीला पदार्थ का सेवन कर अपनी जान देने का प्रयास किया। जहरीले पदार्थ का सेवन करने के बाद वह बेहोश हो गया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मंडी क्षेत्र निवासी सेवानिवृत्त रोडवेज चालक को उपचार के लिए बेस अस्पताल भेजा।
पुलिस के मुताबिक रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी की किसी बात को लेकर अपनी मां से कहासुनी हो गई थी। इसके बाद वह गुस्से में कार लेकर घर से निकल गया। कार को कोतवाली के पास सड़क पर ही खड़ा किया। इसके बाद उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रिटायर्ट कर्मचारी को बेस अस्पताल पहुंचाया। एसओ उमेश कुमार मलिक ने बताया कि बुजुर्ग का उपचार चल रहा है। उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।आगे पढ़ें
भाजपा प्रत्याशी भड़ाना ने किया अपना नामांकन पर्चा दाखिल
हरिद्वार। उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने गुरूवार को मंगलौर विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। इससे पूर्व भाजपा ने जोरदार रोड शो निकाला। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और हरिद्वार से पार्टी के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल रहे। रोड शो के बाद बीजेपी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना नामांकन करने पहुंचे। करतार सिंह भड़ाना के नामांकन के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलौर विधानसभा सीट की जनता से अपील की कि वह क्षेत्र के विकास के लिए मिथकों को तोड़ते हुए भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को जिताने का काम करें। मंगलौर के लोग क्षेत्र के विकास के लिए आगे आएं भाजपा प्रत्याशी को जिता कर डबल इंजन की सरकार को मजबूत करने का काम करें। मंगलौर विधानसभा सीट से अभी तक भाजपा प्रत्याशी के ना जीतने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में कई मिथक टूटे हैं। यह मिथक भी इस बार टूटेगा और मंगलौर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी की जीत होगी।
आपको बता दें कि करतार सिंह भड़ाना सात बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने हाल ही में बसपा छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी। करतार सिंह भड़ाना के विधायकी के पिछले ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए बीजेपी ने उन्हें मंगलौर उपचुनाव के लिए पार्टी का टिकट दे दिया। दिलचस्प बात यह है कि पिछले विधानसभा चुनाव में करतार सिंह भड़ाना ने बसपा के टिकट पर ही चुनाव लड़ा था।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने “नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन लिविंग विद नेचर: सॉइल, वाटर, और सोसाइटी इन इकोसिस्टम कंजर्वेशन (LNSWSEC-2024)” हिमालयन कल्चरल सेंटर, देहरादून में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। यह आयोजन भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संघ (IASWC) द्वारा ICAR-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान (ICAR-IISWC) के सहयोग से किया जा रहा है। यह सम्मेलन 20-22 जून, 2024 तक चलेगा।
ऋतु खण्डूडी भूषण ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया। अपने मुख्य अतिथि के संबोधन में, उन्होंने शोध को व्यावहारिक अनुप्रयोगों में परिवर्तित करने के महत्व पर जोर दिया, जो किसानों और हितधारकों को लाभान्वित करते हैं, बजाय इसके कि वे केवल शैक्षणिक प्रकाशनों और पुरस्कारों तक सीमित रहें। उन्होंने उत्तराखंड के लोगों और किसानों की सक्रिय प्रकृति को उजागर किया और संसाधनों के संरक्षण और आजीविका को बढ़ाने के लिए स्पष्ट, वैज्ञानिक रूप से समर्थित मार्गदर्शन की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने पारंपरिक ज्ञान, संस्कृति और बुजुर्गों की बुद्धिमत्ता को आधुनिक संरक्षण प्रथाओं में एकीकृत करने के महत्व पर भी जोर दिया ताकि प्रकृति के साथ सतत जीवन को बढ़ावा दिया जा सके।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सम्मेलन में संदेश उपस्थित लोगों को सुनाया गया जिसमे उन्होंने कार्यक्रम की सफलता की कामना की।
इस सम्मेलन में ICAR संस्थानों, राज्य कृषि विश्वविद्यालयों, राष्ट्रीय एजेंसियों जैसे NBA और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों जैसे INBAR से लगभग 350 वैज्ञानिक और विद्वान, साथ ही राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से 150 प्रगतिशील किसान भाग ले रहे हैं। वे वैज्ञानिकों के साथ बातचीत कर रहे हैं और नई ज्ञान और तकनीकों को प्राप्त करने के लिए प्रदर्शनी स्टालों का अन्वेषण कर रहे हैं।
*योग साधना में जीवात्मा को परमात्मा के साथ मिलाने की जो अध्यात्मिक साधना की प्रक्रिया है वही है योग*
*भगवान सदाशिव ही योग के* *प्रथम आविष्कारक*
आज दिनांक 20 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्वसंध्या में आनन्द मार्ग राजाधिराज योग केंद्र मेंअष्टाक्षरी सिद्ध महा मंत्र “बाबा नाम केवलं “अखंड कीर्तन का एकप्रहरी मधुरमय गायन के उपरांत प्रशिक्षार्थी के बीच पद्मासन, दीर्घप्रणाम, अग्निसार,शशांकासन, पदहस्तासन,
कौशिकी नृत्य एवं तांडव नृत्य का अभ्यास कराया गया ।इस अवसर पर योग प्रशिक्षक आचार्य संजीवानंद अवधूत जी ने बताया कि भगवान सदाशिव ही योग के प्रथम प्रतिपादक थे उन्होंने ही अष्टांग योग का आविष्कार किया था ।स्वस्थ रहने के लिए और ईश्वर मुखी होने के लिए मनुष्य को आसन का अभ्यास करना चाहिए ।उन्होंने बताया कि जीव के साथ परमात्मा का मिलन ही असली योग है।
जीवात्मा का परमात्मा के साथ एकाकार होने का नाम ही योग है जिस तरह पानी और चीनी को मिलाने से एकाकार हो जाता है । यानि मिलने के बाद चीनी और पानी का अलग अस्तित्व नहीं रहता उसी तरह अध्यात्मिक साधना के माध्यम से जब साधक परमात्मा के साथ मिलकर एक हो जाता है ।उस समय म परमात्मा का बोध का अस्तित्व नहीं रहता।
आनन्द मार्ग के *योग साधना में जीवात्मा को परमात्मा के साथ मिलाने की जो अध्यात्मिक साधना की प्रक्रिया है वही है योग .। आसन करने से शरीर और मन स्वस्थ रहता है यह ग्रंथि दोष को दूर करता है ।आसन करने से मन अप्रिय चिंता से दूर हो जाता है या शुभ और उच्च कोटि के साधना में काफी मददगार साबित होता है। नियमित आसन करने से शरीर में लचीलापन होता है योग करने से शरीर और मन का संतुलन बना रहता है ।प्रणायाम एक श्वास की प्रक्रिया है जो श्वास नियंत्रण के साथ ईश्वर भाव आरोपित करता है।* बुद्धिमान मनुष्य शैशव काल से ही ध्यान करें तो ज्यादा अच्छा है क्योंकि मनुष्य का शरीर दुर्लभ है उससे भी अधिक दुर्लभ है वह जीवन साधना करने के द्वारा सार्थक हुआ है ।हर कर्म उचित समय पर करना चाहिए उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि आषाढ़ के महीने में धान की रोपनी होनी चाहिए और अगहन मैं कटनी कोई अगर अगहन में रो पनी करे तो मुश्किल हो जाएगा काम नहीं होगा ठीक वैसे ही कोई मनुष्य अगर सोचे कि बुढ़ापे में ध्यान करें साधना करेंगे यह बहुत ही बड़ी भूल होगी। बुढ़ापा हर मनुष्य के जीवन में नहीं आएगा यह भी हो सकता है कि कल का सूर्योदय हर जीवन में ना हो इसलिए कोई भी काम कल के लिए नहीं छोड़ना चाहिए ।जो कुछ भी अच्छा काम करने की इच्छा होती है तुरंत कर लेना चाहिए। मनुष्य में थोड़ा बहुत ज्ञान थोड़ी बहुत बुद्धि का उदय होता है चार पांच साल की उम्र में ही सही साधना मार्ग में आ जाना चाहिए। ध्यान के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा कि ध्यान करने से मनुष्य का आत्मविश्वास बढ़ता है एवं जो डिप्रेशन के शिकार लोग हैं उनके लिए यह बहुत बड़ी चिकित्सा है।
भवदीय
आचार्य संजीवानंद अवधूत (सी टी एस वाराणसी) राजाधिराज योग प्रशिक्षण केन्द्र
आराजीलाइन, साधुघाट,अदलपुरा चुनार रोड जिला मिर्जापुर 231304
मोबाइल नं 9455838456