हौले-हौले जेब ढीली कर रहा पेट्रोल और डीजल

Pahado Ki Goonj

देहरादून। पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि को लेकर हमेशा ही चौकन्ने रहने वाले आमजन की जेब पर अब धीरे-धीरे सेंध लग रही है। दिलचस्प यह कि उसे इसका पता ही नहीं चल रहा है। जरा, गुणा भाग तो करो, पता चलेगा जेब पर कितना बोझ बढ़ गया है। शायद, आपको नहीं मालूम कि पिछले सवा दो माह में डीजल के दाम में चार रुपये से ज्यादा और पेट्रोल के दाम में करीब तीन रुपये की बढ़ोत्तरी हो चुकी है।

पेट्रोलियम पदार्थों में डायनमिक प्राइजिंग सिस्टम यानी पेट्रोल-डीजल के मूल्य में प्रतिदिन बदलाव का क्रम केंद्र सरकार ने बीती 16 जून को शुरू किया था। तब लगा कि आम आदमी को इस नीति का लाभ मिलेगा और डीजल-पेट्रोल के मूल्यों में कमी आएगी। लेकिन, ऐसा होता नजर नहीं आ रहा।

हालांकि, पहले तो एक पखवाड़े तक दोनों ही ईंधनों के मूल्य में कमी दर्ज की गई। लेकिन, एक जुलाई के बाद से अब तक पेट्रोल और डीजल दोनों का मूल्य काफी उछाल मार चुका है। 17 जून को देहरादून में पेट्रोल का मूल्य 69.64 रुपये था जो 27 अगस्त को दो रुपये 92 पैसे बढ़कर 72.56 रुपये हो गया। इसी तरह डीजल का मूल्य 56.20 रुपये से चार रुपये दो पैसे बढ़कर 60.22 रुपये पहुंच गया।

बीते एक सप्ताह में इस तरह रिवाइज हुआ पेट्रोल-डीजल का मूल्य

दिनांक————पेट्रोल का मूल्य———डीजल का मूल्य

27 अगस्त———-72.56——————-60.22

26 अगस्त———-72.53——————-60.15

25 अगस्त———-72.42——————-60.24

24 अगस्त———-72.30——————-60.23

23 अगस्त———-72.25——————-60.19

22 अगस्त———-72.15——————-60.19

21 अगस्त———-72.15——————-60.19

शुरुआती 18 दिन ही रहा सुकून 

पेट्रोलियम पदार्थों में डायनमिक प्राइजिंग सिस्टम लागू होने यानी अंतरराष्ट्रीय स्तर के हिसाब से रोजाना पेट्रो मूल्यों में शुरू हुई बढ़ोत्तरी और घटोत्तरी के बाद शुरुआती 18 दिन ही सुकून के रहे हैं। इसके बाद पेट्रो पदार्थों के मूल्य में शुरू हुई बढ़ोत्तरी ने अब तक पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Next Post

मंत्री प्रदेश भाजपा कार्यलय में प्रत्येक दिन जनता,कार्यकर्ताओं की बात समस्या सुनकर निस्तारण करेंगे

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को नगर निगम प्रेक्षागृह में दीनदयाल उपाध्याय सेवा प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित अभिनन्दन समारोह में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय एक अभिनव व्यक्तित्व थे। विकास की पंक्ति में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को ऊपर उठाना उनके जीवन का […]

You May Like