देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार जनपद में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले अभियुक्त तथा जमानत पर छूटे अभियुक्तों के सत्यापन एवं तस्करी में लिप्त अपराधियों की धरपकड के लिये पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी के नेतृत्व में पुलिस टीमो का गठन किया गया। थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी के नेतृत्व में रात्रि में सन्दिग्ध वाहन, व्यक्ति व मादक पदार्थों के परिवहन सम्बन्धित चैकिंग कराये जाने के दौरान थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र अंतर्गत 3 अभियुक्त गणों के कब्जे से पुलिस टीमो द्वारा कुल 48.3 ग्राम अवैध स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किये गये। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि वह नशे के आदी हैं और स्मैक का नशा करने वाले छात्र उनसे महंगे दामो पर स्मैक खरीदते है। उनके द्वारा स्मैक मीरगंज बरेली से खरीद कर लाई जाती है व कुछ स्मैक उनके द्वारा स्वयं पी जाती है एवं शेष स्मैक को ऊंचे दाम मे बेचकर अपने शौक पूरे करते है। आरोपियों से रामपुर बरेली के स्मैक डीलरों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के नाम मेहताब उर्फ बॉब पुत्र नूर खान निवासी शिवपुरी कॉलोनी लक्ष्मी देवी स्कूल के पास, थाना रायपुर देहरादून, उम्र 21 वर्ष, सोहेल कुरेशी पुत्र राशिद कुरैशी निवासी जैन प्लॉट के पास, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र 19 वर्ष, पंकज कुमार पुत्र सत्येंद्र कुमार निवासी जैन प्लॉट के पास वाणी विहार, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र 26 वर्ष हैं।