HTML tutorial

स्पिन और तेज गेंदबाजों की साझेदारी ने हमें मैच जिताया : कोहली

Pahado Ki Goonj

भारत ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच में सोमवार को बांग्लादेश को 208 रनों से शिकस्त देते हुए लगातार छठी श्रृंखला अपने नाम की. मैच के बाद कोहली ने कहा, जब आपके पास दो विश्व स्तर के स्पिन गेंदबाज हों तो आप अपने तेज गेंदबाजों को आक्रमण करने को कह सकते हैं. यह ऐसी बात है जो हमारे लिए फायदेमंद रही. स्पिन और तेज गेंदबाजों के बीच की इस साझेदारी से हमें फायदा हुआ. दोनों ने एक-दूसरे का साथ दिया. यह मैच एक बार फिर उमेश (यादव) की असली प्रतिभा को सामने लाने वाला साबित हुआ. भुवी (भुवनेश्वर कुमार) ने पुरानी गेंद से शानदार गेंदबाजी की. इशांत हमेशा से ही पुरानी गेंद से अच्छी गेंदबाजी करते रहे हैं.

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो इस विकेट पर ज्यादा कुछ था नहीं. गेंदबाजों को बल्लेबाजों को आउट करने का तरीका ढूंढ़ना था और यही हमारी टीम की पिछले कुछ महीनों से सफलता का कारण है. हम जीतने के तरीके ढ़ूंढ़ते हैं और यहां भी हमने ऐसा किया.’

कोहली ने कहा, ‘दूसरी पारी में इशांत का स्पेल शानदार था. पुरानी और हल्की गेंद से गेंदबाजी करना, गेंद को रिवर्स कराना तथा अच्छी तेजी से गेंदबाजी करना शानदार था.’

कोहली ने माना कि वह सोचते थे कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला उनके लिए असली परीक्षा साबित होगी, लेकिन अंग्रेजों का 4-0 से सफाया करने के बाद आने वाली आस्ट्रेलिया श्रृंखला में उनकी टीम से उम्मीदें और बढ़ गई हैं.

Next Post

ओलंपिक पदक का मेरा सपना अब भी जीवंत : जीतू

जीतू ने कहा, ‘‘रियो बुरा अनुभव था. भाग्य ने साथ नहीं दिया. लेकिन अब वह इतिहास है और हमेशा की तरह मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं ताकि मैं देश के लिये अधिक से अधिक जीत सकूं. ’’ उन्होंने कहा कि ओलंपिक पदक जीतने का उनका सपना अब भी बना […]

You May Like