कोटद्वार। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के शपथ ग्रहण समारोह के एक माह बीत जाने के बाद भी पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लॉक में कई ग्राम प्रधानों को चार्ज नहीं मिला है। जिसके कारण ग्राम प्रधानों में भारी रोष है। उनका कहना है कि चार्ज नहीं मिलने से ग्राम सभाओं के विकास कार्यों बाधित हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही उनको चार्ज नहीं मिला तो वो आंदोलन करेंगे। इस मामले में सीडीओ का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है, जल्द ही ऐसे ग्राम प्रधानों की सूची तैयार कर उनको चार्ज दिलवाया जाएगा। .द्वारीखाल ब्लॉक के ग्राम प्रधान कैलाश बिष्ट ने बताया कि पंचायती चुनाव संपन्न हुये काफी समय बीत गया है, लेकिन आज तक भी हमें ग्राम सभा का चार्ज नहीं मिला, हमें कुछ जरूरी सामान मिलना था। वह भी नहीं मिला। उनका कहना है कि अन्य ग्राम सभा में यह सामान मिल चुका है। जिसके कारण उन्हें ग्राम सभा में विकास कार्य करवाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस संबंध में कई बार ग्राम विकास अधिकारी को सूचित किया है लेकिन कोई हल नहीं निकला.वहीं, पूरे मामले पर सीडीओ पौड़ी हिमांशु खुराना ने कहा कि अगर ऐसा है तो डीपीआरओ को निर्देशित कर दिया जाएगा। वहां ऐसे प्रधानों की सूची बनाकर शीघ्र ही उनको ग्राम सभाओं का चार्ज दिलवा देंगे।
उत्तरकाशी में पाले ने बढ़ाई मुश्किलें, फिसलन से वाहन चालक परेशान
Sun Feb 2 , 2020