HTML tutorial

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर  जिला सूचना कार्यालय (केन्द्र), नई टिहरी में Changing nature of press (मीडिया का बदलता हुआ स्वरूप) विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

Pahado Ki Goonj

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर  जिला सूचना कार्यालय (केन्द्र), नई टिहरी में Changing nature of press (मीडिया का बदलता हुआ स्वरूप) विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

भारतीय प्रेस परिषद नई दिल्ली एवं निदेशालय सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तराखण्ड देहरादून के निर्देशन में जिला सूचना कार्यालय टिहरी गढ़वाल के तत्वधान में आयोजित गोष्ठी में उपस्थित सभी सम्मानित पत्रकार बन्धुओं द्वारा ‘‘मीडिया का बदलता हुआ स्वरूप‘‘ विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए।

इस मौके पर आहरण वितरण अधिकारी (सूचना)/जिला सेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादव एवं प्रभारी जिला सूचना अधिकारी भजनी भंडारी ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई दी गई।

गोष्ठी में अधिकारियों एवं पत्रकार बंधुओं द्वारा स्वतंत्र भारत से पूर्व से ही राष्ट्र के निर्माण में मीडिया की भूमिका एवं बदलते स्वरूप पर प्रकाश डाला गया। तथ्यात्मक समाचारों का प्रकाशन, प्रसारण करने तथा फेक न्यूज से परहेज करने पर बल दिया गया। व्यक्ति, समूह, संस्था, देश के विकास और लोकतंत्र एवं राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका/जिम्मेदारी एवं उसकी स्वतंत्रता पर चर्चा की गई। इसके साथ ही जनता के मुद्दों को शासन-प्रशासन तक तथा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में मीडिया की अहम भूमिका, मीडिया का जनता पर पड़ने वाला प्रभाव, मीडिया का बदलता स्वरूप आदि अन्य बातों पर चर्चा की गई। गोष्ठी में उपस्थित न्यू टिहरी प्रेस क्लब अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई देते हुये कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर परिवर्तन आ रहे हैं इसके लिए सभी पत्रकार बन्धुओं को आपसी समन्वय कर कार्य करने की आवश्यकता है। महासचिव गोविन्द पुण्डीर ने कहा कि आज के भागदौड भरी जीवन शौली के बीच शुद्व पत्रकारिता करना भी एक चैलेन्ज है। संवाददाता डीडी न्यूज जयप्रकाश कुकरेती ने कहा कि पत्रकारिता में पारदर्शिता ही सच्ची पत्रकारिता है। देवेन्द्र दुमोगा व अभिनव कलूड़ा द्वारा विस्तृत रूप से ‘‘मीडिया का बदलता हुआ स्वरूप‘‘ विषय पर अपने- अपने विचार रखे।

‘‘मीडिया का बदलता हुआ स्वरूप‘‘ विषय पर ज्योति डोभाल, मुकेश रतूड़ी, सूर्यप्रकाश रमोला, मुनेन्द्र नेगी, रोशन थपलियाल, अजयपाल सिंह, रघुभाई जड़धारी, विक्रम बिष्ट सहित सम्मानित पत्रकार बन्धुओं द्वारा भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए। अंत में प्रेस संगठनों/पत्रकार संस्थानों के सभी उपस्थित सम्मानित मीडिया प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया

Next Post

टिहरी Garhwalरियासतके ex पी एम  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,टिहरी लोकसभा के पूर्व सांसद रहे दिवंगत श्री परिपूर्णानन्द पैन्यूली जी को उनकी जन्म जयंती शताब्दी वर्ष पर शत शत नमन

  टिहरी Garhwalरियासतके ex पी एम  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,टिहरी लोकसभा के पूर्व सांसद रहे दिवंगत श्री परिपूर्णानन्द पैन्यूली जी को उनकी जन्म जयंती शताब्दी वर्ष पर शत शत नमन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,टिहरी लोकसभा के पूर्व सांसद रहे दिवंगत श्री परिपूर्णानन्द पैन्यूली जी को उनकी जन्म जयंती शताब्दी वर्ष पर शत […]

You May Like