HTML tutorial

रायवाला में गुलदार ने महिला को बनाया निवाला

Pahado Ki Goonj

देहरादून। रायवाला में मवेशी चुगा रही महिला को गुलदार ने निवाला बना डाला। महिला का नाम विमला रावत (65 वर्ष) पत्‍नी स्व सूरत सिंह रावत है। दो घंटे कॉम्बिग के बाद जंगल में महिला का शव मिला। वनकर्मियों ने फायरिंग कर गुलदार को वहां से खदेड़ा। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत व आक्रोश है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, विमला सुबह घर के पास ही जंगल में मवेशियों को चुगाने गई थी। वह घर से कुछ दूर रेल ट्रैक के किनारे बैठ कर मवेशियों की निगरानी कर रही थी। इस दौरान पास की झाड़ियों में घात लगाकर बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और घसीट कर जंगल की तरफ ले गया। काफी खोजबीन के बाद शव जंगल दे बरामद किया गया। शव के पोस्टमार्टम के लिए अस्‍पताल भिजवाया गया। बता दें कि इस क्षेत्र में आदमखोर गुलदार सक्रिय है और छह साल में अब तक 27 लोगों को निवाला बना चुका है।

Next Post

गाड़ियों का काटा जाएगा चालान जिनके नहीं है लाइसेंस ........

https://youtu.be/RU-n3ZyCCCchttps://youtu.be/RU-n3ZyCCCc Post Views: 378

You May Like