उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने एक बयान में कहा कि मेरठ से लखनऊ जा रही राजरानी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे सुबह करीब 8.15 बजे मुंडा पांडे तथा रामपुर के बीच कोसी नदी पर बने पुल से बमुश्किल 150 मीटर पहले पटरी से उतर गए। रामपुर के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया, “हादसे में 14 यात्री घायल हुए हैं। दो-तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि शेष घायल यात्रियों को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान कर छोड़ दिया गया। सभी घायल खतरे से बाहर हैं।”
उन्होंने बताया कि रेल का एक कोच पूरी तरह पलट गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रेल की करीब तीन फुट लंबी पटरी टूटी हुई थी। उत्तर प्रदेश आतंकवाद-रोधी दस्ते के एक दल ने घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस अधिकारियों ने हालांकि रेल पटरी से तोड़फोड़ की घटना से इनकार किया है। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस वर्ष अब तक यह देश में छठी रेल दुर्घटना है।