HTML tutorial

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया एनसीसी का 77 वां स्थापना दिवस।

Pahado Ki Goonj

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गयाएनसीसी का 77 वां स्थापना दिवस।

नौगांव । बड़कोट।
प्रखंड के नौगाँव स्थित दौलतराम रवांलटा राजकीय इंटर कालेज में 1948 में स्थापित एनसीसी का 77 वां स्थापना दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा बैंड बाजे की धुन के साथ मार्च पेस्ट के अलावा कविता वाचन प्रतियोगिता तथा रवांई,जौनपुरी,जौनसारी, गढ़वाली,कुमाउँनी लोक नृत्य,लोक गीत आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। बतौर मुख्यातिथि मेजर संदीप रावत बताया कि एनसीसी की स्थापना 1948 में युवाओं को सशस्त्र बलों में अपना करियर बनाने और नेतृत्व अनुशासन टीम वर्क और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी की भावना जैसे गुणों को विकसित करने के लिए प्रेरित करने के लिए की गई थी। आज कई बच्चें एन सी सी से सेना में अफसर व सिपाही बनकर सेवाएं दे रहे है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुश्री रीना रावत व एन सी सी ए एन ओ प्रमोद रावत नेबताया कैसे स्थापना दिवस प्रतिवर्ष नवंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है। इस अवसर पर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश असवाल, डी पी सी सदस्य व निर्वतमान सभासद विजयपाल रावत, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्रीमती मीना असवाल, भाजपा नेता अमिता परमार, शीशपाल असवाल,जसपाल परमार, सुनील थपलियाल,ओंकार बहुगुणा, एनसीसी कैडेट के अभिभावक गण तथा विद्यालय के सभी शिक्षिकाएं तथा शिक्षक ओर शिक्षकेतर कर्मचारीगण उपस्थित थे।

You May Like