मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) के संसद सदस्य राहुल कुमार कंबोज ने की भेंट जानिए सभी समाचार

Pahado Ki Goonj

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) के संसद सदस्य राहुल कुमार कंबोज ने की भेंट जानिए सभी समाचार

राज्य विद्युत आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आगामी नागालैंड स्थानीय परिवहन विद्युत आयोग निर्गत डाक मतपत्र (पोस्टल बैलेट पेपर्स) के संबंध में “सेवा” का कार्य है, जिस निर्वाचक का नाम उस प्रादेशिक दूरसंचार क्षेत्र के निर्वा नामावली में दर्ज करें किया गया है. वह-
(क) भारतीय सशस्त्र सेना का सदस्य है।
(ख)अर्धसैनिक बल का सदस्य है।
(छ) किसी राज्य के सशस्त्र बल का ऐसा सदस्य जो राज्य के बाहर सेवा कर रहा हो।
(घ) ऐसे किसी सशस्त्र बल के सदस्य पर सेना अधिनियम, 1950 लागू होता है।
कृपया मतपत्रों (पोस्टल बैलेट पेपर्स) को जापानी ऑनलाइन बिक्री के संबंध में जारी करने के लिए मेल करें।
रविवार दिनांक 29.12.2024 को ऑनलाइन के लिए अतिरिक्त यह भी आवश्यक है कि निर्वाचन आयोग निगम द्वारा नामांकित प्रक्रिया स्पीडमैन बनी रहे।

आगे पढ़ें 

राष्ट्रीय खेल खिलाड़ियों के लिए ओपन ओपन प्लास्टिसिन द्वार*

*रुद्रपुर में हैंडबॉल-वैलीबॉल के ओपन ट्रायल पर एक जनवरी को होगा फैसला*

*स्टेट गेम से फेल प्लेयर्स के लिए नए साल की अच्छी खबर*

*उत्तरा ओलंपिक संघ ने कहा कि पार्टी का पूरा प्रयास रहेगा*

राष्ट्रीय खेलों की तेज होती तैयारियों के बीच ओपन ट्रायल के दरवाजे भी खुल गए हैं। हैंडबाॅल व वाॅलीबाॅल के उन खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है, जो कि राज्य खेलों में किन्हीं कारणों से भाग नहीं ले पाए थे। अब एक जनवरी 2025 को ऐसे खिलाड़ी ओपन ट्रायल में भाग ले पाएंगे। उत्तराखंड ओलंपिक संघ ने कहा है कि ओपन ट्रायल के दौरान पारदर्शिता का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

38 वें राष्ट्रीय खेलों के लिए कई स्तरों पर तैयारियां चल रही हैं। विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन स्थितियों के बीच, उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डा डीके सिंह की ओर से जिला संघों को भेजे गए पत्र में एक जनवरी को ओपन ट्रायल कराने की जानकारी दी गई है। एक जनवरी को रूद्रपुर के श्री मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम, रूद्रपुर में हैंडबाॅल व वाॅलीबाॅल का यह ओपन ट्रायल होगा।

*ओपन ट्रायल प्रतिभाशाली एथलीटों का अधिकतम प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। यह पहल उन योग्य खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने से जुड़ी है, जो अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण हाल ही में संपन्न राज्य खेलों में भाग लेने में असमर्थ रहे। राष्ट्रीय स्तर पर हमारे राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें विकसित करने में ये ट्रायल महत्वपूर्ण साबित होंगे।*
*डा डीके सिंह, महासचिव उत्तराखंड ओलंपिक संघ*

आगे पढ़ें 
 *यूएलएमएमसी विभागों को परामर्श सेवाएं (कंसलटेंसी सेवाएं) भी देगा*

*बाजार की मौजूदा दरों से लगभग आधी दरों पर सेवाएं प्रदान करेगा संस्थान*

सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन ने कहा-केंद्र द्वारा किए जा रहे हैं उल्लेखनीय कार्य

देहरादून। आपदा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत संचालित उत्तराखण्ड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र (यूएलएमएमसी) अपने कार्यक्षेत्र में विस्तार करते हुए विभिन्न विभागों को कंसलटेंसी सर्विसेज यानी परामर्श सेवाएं प्रदान करेगा। यूएलएमएमसी द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की दरें बाजार की मौजूदा दरों से लगभग आधी होंगी। इसके लिए मानव संसाधन के साथ ही संस्थान तकनीकी विशेषज्ञता का दायरा भी बढ़ाने जा रहा है।

शुक्रवार को संस्थान द्वारा इस संबंध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए। कार्यशाला में मुख्य अतिथि सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन ने बताया कि यूएलएमएमसी को स्थापित हुए लगभग दो वर्ष होने वाले हैं और केंद्र द्वारा उत्तराखंड में भूस्खलन न्यूनीकरण और प्रबंधन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अब यह केंद्र विभिन्न विभागों के लिए डीपीआर निर्माण तथा अध्ययन, भूस्खलन प्रबंधन और न्यूनीकरण पर प्रशिक्षण, जलवैज्ञानिक सर्वेक्षण, भूभौतिकीय एवं भूतकनीकी सर्वेक्षण, न्यूनीकरण उपायों की डिजाइनिंग आदि कई अन्य कार्य भी करेगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जो भी कंसलटेंसी फर्में में हैं, उनकी सेवाएं काफी महंगी हैं और यूएलएमएमसी बाजार दरों से आधी दरों पर यह सेवाएं प्रदान करेगा।

अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशासन श्री आनंद स्वरूप ने बताया कि यूएलएमएमसी विशेषज्ञ संस्थान बनने की ओर अग्रसर है। अभी तक देश के किसी अन्य राज्य में ऐसे संस्थान की स्थापना नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि पूरे देश में यूएलएमएमसी अकेला ऐसा संस्थान है, जो पूर्णतः भूस्खलन के अध्ययन और प्रबंधन को लेकर समर्पित है। उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य यूएलएमएमसी को विश्व स्तरीय संस्थान के रूप में स्थापित करना है।

यूएलएमएमसी के निदेशक श्री शांतनु सरकार ने संस्थान के उद्देश्यों और संस्थान द्वारा वर्तमान में संचालित कार्यों और विभिन्न परियोजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने उन सभी तकनीकों के बारे में बताया जिनका प्रयोग कर यूएलएमएमसी द्वारा भूस्खलन प्रबंधन के क्षेत्र में काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का जियोलॉजिकल, जियोफिजिकल, जियोटेक्निकल और बड़े शहरों के लिडार सर्वे किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा विभिन्न अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर के माध्यम से स्लोप स्टेबिलिटी एनालिसिस किया जा रहा है। वित्त नियंत्रक श्री अभिषेक आनंद ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यशाला में अपर सचिव श्री महावीर सिंह चौहान, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मो. ओबैदुल्लाह अंसारी, यूप्रीपेयर के परियोजना निदेशक श्री एसके बिरला आदि उपस्थित थे।

*चारधाम यात्रा से पहले सुरक्षात्मक उपाय करने का लक्ष्य*

देहरादून। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन ने बताया कि वर्ष 2025 में चार धाम यात्रा प्रारंभ होने से पहले यात्रा मार्ग में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षात्मक उपचार किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे में ऐसे 56 स्थान चिन्हित किए गए हैं तथा रुद्रप्रयाग-केदारनाथ हाईवे में 10 स्थान चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि गंगोत्री और यमुनोत्री एनएच में भी भूस्खलन के हॉटस्पॉट चिन्हित किए जाने की दिशा में कार्य चल रहा है। चारधाम यात्रा मार्ग में भूस्खलन पूर्वानुमान को लेकर भी संस्थान द्वारा प्रयास किया जा रहे हैं। साथ ही भूस्खलन स्थलों पर ऐसे यंत्र भी स्थापित किए जा रहे हैं, जिनसे उस स्थान पर पुनः होने वाले भूस्खलन का पूर्वानुमान लगाना संभव हो सकेगा।

*यूएसडीएमए बिल्डिंग में लैब भी बनेगी*
देहरादून। यूएलएमएमसी के निदेशक श्री शांतनु सरकार ने बताया कि आईटी पार्क स्थित यूएसडीएमए भवन में एक प्रयोगशाला भी स्थापित की जाएगी, जिसमें आधुनिक उपकरणों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संस्थान भूस्खलन के लिहाज से अति संवेदनशील क्षेत्रों का हाईरेजोल्यूशन नक्शा भी बनाने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने बताया कि यूएलएमएमसी द्वारा राज्य के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों की जीआईएस मैपिंग भी की जा रही है।

*नैनापीक और मनसा देवी में भी यूएलएमएमसी देगा परामर्श*
देहरादून। वर्तमान में यूएलएमएमसी द्वारा गोपेश्वर स्थित हल्दापानी, धारचूला स्थित एल-धारा, नैनीताल स्थित बलियानाला, मसूरी स्थित ग्लोगी, जोशीमठ तथा कर्णप्रयाग स्थित बहुगुणानगर में परामर्श प्रदान किया जा रहा है। साथ ही भविष्य में केंद्र द्वारा नैनीताल स्थित नैनापीक और हरिद्वार स्थित मनसा देवी में परामर्श प्रदान किया जाएगा।

आगे पढ़ें 

प्रत्याशी IFMS Uttarakhand की ई-चालान वेबसाइट (https://ifms.uk.gov.in/e-chalan/elogin.aspx) पर भी UKOSH User क्रियेट कर या Quick Pay के माध्यम से ऑनलाईन नामांकन/जमानत धनराशि का भुगतान कर सकते है। चालान का हैड-8443001210501 है। Quick Pay पर हैड हेतु निम्नलिखित विवरण दर्ज किया जाना हैः-
1- Services – 8443-Civil Deposits.
2- Department – Commissioner State Election Commission.
3- District – …………………..
4- Related office for which challan is to be deposited- …………… – Local Body Election Deposit.
[27/12, 9:53 pm] +91 94120 74595: आज दिनांक 27 दिसंबर को नगर प्रमुख हेतु 1 नामांकन, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हेतु 3 तथा अध्यक्ष नगर पंचायत हेतु 1 नामांकन हुआ। सभासद एवं सदस्यों हेतु कुल 64 नामांकन हुए। सभासद नगर निगम के 19, सदस्य नगर पालिका परिषद के 43 एवं सदस्य नगर पंचायत के 2 नामांकन हुए।
आगे पढ़ें 

नगर प्रमुख का एक नामांकन नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम में हुआ।
आगे पढ़ें 

अध्यक्ष नगर पंचायत हेतु एक नामांकन नगर पंचायत लंढोरा में हुआ।
आगे पढ़ें 

अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के तीन नामांकन नगर पालिका परिषद बड़कोट, बेरीनाग एवं मुनि की रेती में हुए।

आगे पढ़ें 

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन के कार्यक्रम की अधिसूचना दिनांक 23.12.2024 को निर्गत हो चुकी है। उक्त कार्याकमानुसार दिनांक 27.12.2024 से दिनांक 30.12.2024 तक नामांकन प्रकिया सम्पन्न करायी जानी है। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड द्वारा निर्देश दिये गये है कि प्रत्याशियों की जमानत धनराशि चालान के माध्यम से जमा कराये जाने एवं प्रत्येक प्रत्याशी द्वारा निर्वाचन व्यय के लिए पृथक बैंक खाता नामांकन करने से कम से कम एक दिन पहले खोले लिये जाएं।

दिनांक 28.12.2024 एवं दिनांक 29.12.2024 को बैंको में अवकाश होने के कारण निर्वाचन से संबंधित उपरोक्त कार्यवाही बाधित हो रही है। अतः राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड द्वारा भारतीय स्टेट बैंक की समस्त शाखाओं को दिनांक 28.12.2024 एवं दिनांक 29.12.2024 को निर्वाचन के दृष्टिगत जनसामान्य के लिए आवश्यकता अनुसार खुला रखने के निर्देश दिये हैं।

आगे पढ़ें 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) के संसद सदस्य श्री राहुल कुमार कंबोज ने भेंट की।

इस अवसर पर हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह

 रावत भी उपस्थित थे।

IFSMN पत्र-पत्रिकाओं , पत्रकारों के लिए कार्यरत  संघठन है  के सदस्य बने  अधिक जानकारी के लिए  7983825336 पर सम्पर्क कीजिए !

सदस्यता फार्म  भरकर  भेजिए 

आगे पढ़ें

मुख्यमंत्री और फ्रैंकफर्ट के संसद सदस्य के बीच प्रदेश के युवाओं को कौशल विकास और रोजगार से जोड़ने के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा कौशल विकास पर विशेष जोर दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के अंतर्गत प्रदेश के युवा जापान में रोजगार के अवसर प्राप्त कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जर्मनी में स्किल्ड लेबर फोर्स की मांग के दृष्टिगत प्रदेश सरकार युवाओं को आधुनिक और वैश्विक मानकों के अनुरूप कौशल प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को विदेश में रोजगार से जोड़ने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

इस अवसर पर फ्रैंकफर्ट सांसद सलाहकार श्री सौरभ भगत, मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव श्री आर. के सुधांशु, सचिव श्री विनय शंकर पांडेय, अपर सचिव श्री सी रविशंकर, हेल्थकेयर के डायरेक्टर श्री कपिल कुमार उपस्थित थे।

आगे पढ़ें 

नए साल पर सैलानियों के स्वागत में जुटी उत्तराखंड सरकार*

*बारिश-बर्फबारी के चलते लगातार उत्तराखंड का रुख कर रहे पर्यटक*

*28दिसंबर से 1 जनवरी तक पर्यटकों को और भी रियायतें देने की तैयारी में सरकार*

*5 दिन पहले ही पैक होने लगे हैं उत्तराखंड के अधिकांश हिलस्टेशन*

*उत्तराखंड में रेस्टोरेंट, होटल और ढाबा आदि को सप्ताह में सातों दिन और चौबीसों घंटे खुले रखने की अनुमति प्रदान की गई है*

उत्तराखंड में पखवाड़े भर से हो रही बारिश-बर्फबारी ने लोगों में नए साल के स्वागत को लेकर उत्साह को चौथे आसमान पर पहुँचा दिया है। उत्तराखंड में लगातार उमड़ रही सैलानियों की भीड़ के मद्देनजर अब उत्तराखंड सरकार भी सैलानियों के जश्न को लेकर पूरी तरह से तैयारियों के मूड में है। यही वजह है कि 31 दिसंबर की देर रात तक सैलानियों को जश्न मनाने के लिए विशेष छूट प्रदान करने की तैयारी की जा रही है।

31 दिसंबर और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ जुट चुकी है। 5 दिन पहले ही नैनीताल, मसूरी, धनौल्टी, चकराता, चोपता, कौसानी और औली जैसे स्थलों पर होटल और होम स्टे पैक हो चुके हैं। स्थिति ये है कि हिमाचल के मनाली और शिमला में जाम के कारण पर्यटक उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों की तरफ रुख कर रहे हैं। यूं भी बीते पखवाड़े भर में दो तीन बार उत्तराखंड के विभिन्न हिल स्टेशनों पर बर्फबारी के कारण पर्यटकों का उत्साह दोगुना है।
अब जबकि नए साल में महज कुछ दिन रह गए हैं तो तमाम हिल स्टेशन्स पर होटल, होम स्टे की बुकिंग हो चुकी है। होटल-रेस्टोरेंट की ओर से भी पर्यटकों के स्वागत के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।
नए साल के अवसर पर पर्यटन से जुड़े लोग जैसे होटल मालिक, गाइड, ट्रैवल एजेंसियां, कैब ड्राइवर, और हस्तशिल्प विक्रेता उम्मीद कर रहे हैं कि नए साल का अवसर पर पर्यटकों के बड़ी संख्या में आगमन से उनकी आय में अच्छी खासी वृद्धि होगी।

पर्यटकों के भारी उत्साह और स्थानीय पर्यटन व्यवसायियों की उम्मीदों को देखते हुए राज्य सरकार भी इस खास मौके को भुनाने में जुट गई है। तमाम शहरों में जहां जाम से पर्यटकों को बचाने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं तो पर्यटकों के आनंद को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की ओर से सुरक्षा के भी तमाम कदम उठाए गए हैं। पर्यटक निर्बाध रूप से नए साल का स्वागत कर सकें इसके लिए सरकार 31 दिसंबर और 1 जनवरी को पर्यटकों को देर रात तक जश्न मनाने के लिए छूट देने पर भी काम कर रही है।

*पर्यटकों की सुविधाओं पर ध्यान देने के लिए
होटल, रेस्तरां और ढाबे पूरे समय खुले* ।।
नववर्ष और उत्तराखंड के कई स्थलों में ज्वालामुखी को देखते हुए माना जा रहा है कि पर्यटन स्थलों में काफी संख्या में उत्तराखंड का रुख होगा। जिस से होटल और होम स्टे की सहमति हो रही है, वो भी उत्तराखंड के स्टूडियो से गुलजार रहने का संकेत कर रही है। उत्तराखंड के श्रम विभाग के उप सचिव शिव विभूति रंजन की ओर से एक आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि उत्तराखंड स्टोर एंड एसोसिएशन (रोजगार, व्यावसायिक एवं सेवा शर्त) अधिनियम 2017 के प्राविधान के अनुसार उत्तराखंड राज्य में रेस्तरां, होटल और ढाबे आदि को सप्ताह में सात दिन और चौबीस घंटे खुले में बनाए रखने की बात कही गई है। इसके साथ ही एक दिन और एक रात दोनों पालियों में सभी कर्मचारियों को कटिपय लैपटॉप के सहायक कार्य करने की भी जानकारी दी गई है। कहा गया है कि नववर्ष के मौके पर भारी मात्रा में पर्यटन उत्तराखंड आ रहे हैं। होटल, रेस्तरां और ढाबे से जुड़े लोगों ने अपील की कि वह पूरे समय अपने शौचालय में शौचालय की सुविधा का ध्यान रखें।

आगे पढ़ें 

  दिनांक 28 दिसम्बर को नगर प्रमुखों के 1 नामित सदस्य के 95 नामित सदस्य नगर पंचायत के 19 नामित सदस्य नगर पंचायत के 159 नामित अध्यक्ष नगर पंचायत के 5 नामित एवं सदस्य नगर पंचायत के 37 नामांकित प्राप्त हुए। इस प्रकार दिनांक 28 दिसम्बर को कुल 316 नामांकित प्राप्त हुए।

Next Post

धूमधाम के साथ मनाया गया गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बड़कोट का वार्षिकोत्सव ।

  धूमधाम के साथ मनाया गया गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बड़कोट का वार्षिकोत्सव । बड़कोट – श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बड़कोट में रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमो की प्रस्तुत […]

You May Like