माननीय पत्रकार साथियों को सादर प्रणाम संवैधानिक अधिकार देने के लिए अपना योगदान दीजिये
*इस आंदोलन को सफलता मिलेगी हमे जरा सोचना होगा कि श्रीमदभागवत ज्ञान यज्ञ में 1400 साल के संत वामदेव के अहंकार को 2 साल की उम्र के संत गोकर्ण जी के रास्ते पर चलना पड़ा का वर्णन को हमसुनतेहैं जरा अनुकरण करनेकाप्रयास भीकरनाचाहिए*
अबतक किए गए आंदोलन की कुछ फोटो
l
माननीय पत्रकार साथियों को सादर प्रणाम🙏, पहले हम पत्रकार हैं किसी यूनियन के सदस्य बादमें है l आप जरा सोच कर देखिये और आप अच्छी तरह जानते भी हैं कि कोरोना काल में 350 पत्रकारों ने राष्ट्रीय कार्यक्रम में कर्तव्य का पालन कर अपना बलिदान दिया है lउनके परिवार के पालन-पोषण के लिए अनुग्रह राशि सरकार द्वारा नहीं दी गई l इसके लिए हमने विरोध करने के लिए आपातकाल में अनुमती सरकार मांगी तो नहीं मिलने पर हमने प्रेस को संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए 29 मई 2021 से 5 जून 2021 तक गंगोत्री से केदारनाथ यात्रा मार्ग पर स्थित एतिहासिक लिखवार गावं टिहरी बाँध प्रभावित प्रतापनगर तहसील टिहरी Garhwal उत्तराखंड देव भूमि के ग्राम पंचायत अपने निवास स्थान पर धरना, प्रदर्शन, मोन व्रत के रूप मे किया l ♥️ इस खबर का प्रकाशन देहरादून से प्रकाशित होने वाले पहाड़ों की गूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र और पोर्टल में प्रकाशित किया गया है l उस खबर का संज्ञान मा o सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ वकील अश्विनी कुमार उपाध्याय ने हेट स्पीच के माध्यम से 21 सितंबर को लिया है l 23 नवंबर 2021 को केंद्र सरकार को भेज दिया गया है l उसपर माननीय राष्ट्रपति को निर्णय लेना है l इसके बाद इस खबर का संज्ञान अमेरिका में प्रवासी भारतीयों ने मा o अमेरिका के राष्ट्रपति जे वाई डान के माध्यम से 9,10 दिसम्बर 2021 को अमेरिका के राष्ट्रपति ने 110 राष्ट्र के राष्ट्राध्यक्ष श्रीमानो के वर्चुअल सम्मेलन में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश का सच बोला है कि पत्रकारिता करने वालों को मजबूत करने के लिए उन्हें और अधिकार देना चाहते हैं lइसके लिए सभी पत्रकारों को सीधे माननीय राष्ट्रपति जी के कार्यालय में संपर्क करने का प्रयास सभी संगठनों को कर अपनी-अपनी ऊर्जा का सदुपयोग करना चाहिए l साथ ही अपनी-अपनी राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित समाचार की जानकारी नहीं होने से बचने का प्रयास करते रहना चाहिए l माननीय पत्रकार साथियों आपको जानकारी होगी कि हम टिहरी बाँध की ऊंचाई घटाने सफलता लंबे समय तक जेल जा जा कर पत्रकार महान समाज सेवक स्व o श्री सुन्दरलाल बहुगुणा जी के नेतृत्व में प्राप्त की है अब प्रेस को संवैधानिक अधिकार दिलानेवाले माननीय सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश सरकार को दिया है उसका लागू करने के लिए सभी संघटन एक होने के लिए अपना अहम की भूमिका की सराहना करते हुए इस राष्ट्रीय यज्ञ में आहुति देने के लिए आगे आकर अपना और आने वाली पीढ़ियों को अनावश्यक डर भय यातनाओं से मुक्ति पाने के लिए, निर्मल मन से कार्य करने के लिए प्रेस को संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए आल इंडिया प्रेस महा कुम्भ का आयोजन करने जा रहे हैं इसी प्रकार के कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जानकारी नहीं होने का परीक्षण अधिकारी करते हुए अपने अपने संगठनों की अलग अलग तौर पर कार्यवाही को हल्के में लेकर प्रेस का नुकसान करने का प्रयास करते हैं l इस लिए सभी सम्मानित संगठनों से अनुरोध है कि उक्त राष्ट्रीय स्तर के मुद्दे को उठाने के लिए उपर लिखी गयी तारीख का वर्णन कर कार्यवाही करने की कोशिश कीजिए l हाथी के पांव में सभी के पांव आते हैं प्रेस को संवैधानिक अधिकार मिलने से सभी प्रकार की समस्या का समाधान किया जाएगा l य़ह महान कार्य लिखवार गावं सिद्ध स्थान पर सुरु करने से सफल हुआ है l अब 30 मई 2025 को उक्त स्थान पर सभी पत्रकारों को एक मंच पर लाने के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन कर देश के लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को संवैधानिक अधिकार देने में स्थान की देवत्व शक्ति को देखते हुए अवश्य मिलेगी, आजतक जितने निर्णय इस पवित्र स्थान पर लिए गए हैं उनपर सरकार ने कार्यवाही जरूरत के मुताबिक हुई है l🙏जीतमणि पैन्यूली राष्ट्रीय संयोजक 11/10 राजपुर रोड देहरादून 248001