बीएसएफ के उप महानिरीक्षक हरदीप सिंह ने सोमवार को बताया, “भारत-बांग्लादेश की 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बीएसएफ जवानों को अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है।” उन्होंने कहा, “बीएसएफ जवानों को उन सीमा क्षेत्रों पर सर्वाधिक निगरानी रखने को कहा गया है, जहां अभी बाड़ नहीं बनी है। बीएसएफ के साथ ही सीमा पर कुत्ते और बम स्क्वोड की तैनाती भी की गई है।”
सिंह ने कहा, “त्रिपुरा की सीमाओं पर 18 से भी अधिक बीएसएफ बटालियनों को तैनात किया गया है, जिनमें कुछ महिला कर्मी भी शामिल हैं।” त्रिपुरा पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मोबाइल टास्क फोर्स (एमटीएफ) के जवानों और राज्य के अन्य सुरक्षा बलों को सीमावर्ती गांवों की कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है।