भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, ”अगर पाकिस्तान जाधव को मौत की सजा देता है तो बलूचिस्तान को मान्यता देकर उसे सबक सिखाया जाना चाहिए। यही नहीं, पाकिस्तान को बलूचिस्तान, पख्तूनिस्तान और सिंध में विभाजित कर देना चाहिए ताकि सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए उसे सीख दी जा सके।” स्वामी ”भारत और अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद” विषय पर यहां आख्यान दे रहे थे।
इसका आयोजन गैर-सरकारी संगठन भारत विकास परिषद द्वारा किया गया था। राज्यसभा सदस्य स्वामी ने कहा, ”पाकिस्तान को सिर्फ आतंकवाद का प्रायोजक देश घोषित करने से कोई मकसद पूरा नहीं होगा। सिर्फ पाकिस्तान के विघटन से ही सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे से निपटने में मदद मिलेगी।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में शरण ले रखे दो सबसे ज्यादा वांछित आतंकवादियों हाफिज सईद और दाऊद इब्राहिम के परिसरों पर ”हमले” किए जाने चाहिए। स्वामी ने सुझाव दिया कि पाकिस्तान की धरती से पनपने वाले आतंकवाद से मुकाबला के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका से समर्थन मांगना चाहिए।