HTML tutorial

बड़कोट नगर में एक साथ गूंजेगें तीन पुराण –कथा साथ में होगा सामूहिक विवाह

Pahado Ki Goonj
  • बड़कोट नगर में एक साथ गूंजेगें तीन पुराण

–कथा साथ में होगा सामूहिक विवाह

[ मदन पैन्यूली/ बड़कोट : नगर व्यापार मण्डल के तत्वावधान में सात दिवसीय ब्रहम पुराण , नारद पुराण और बराह पुराण का भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ , कथा के पहले दिन  कथा वक्ताओं ने कथा का सार सुनाया कथा में ब्रह्म पुराण के कथा वक्ता सुशील मोहन उनियाल नारद पुराण की कथा वक्ता सतीश जगूडी तथा वराह पुराण में में बृजेश नौटियाल बतौर कथा वक्ता है

नगर पालिका क्षेत्र बड़कोट में  नगर व्यापार मंडल द्वारा आयोजित 18 पुराणों में  3 पुराणों का  इस वर्ष आयोजन किया जा रहा है  कथा में  नगर व्यापार मंडल सहित  क्षेत्र के  बड़ी संख्या में लोगों ने  कथा के पहले दिन  भव्य कलश यात्रा में भाग लिया  कलश यात्रा  राणा लाॅज से चन्द्रेश्वर मन्दिर सहित नगर के विभिन्न वार्डो में पीत वस्त्रों में ढोल नगाड़ों के साथ कलश यात्रा निकाली गयी । कलश यात्रा के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कथा का शुभारंभ हुआ इस मौके पर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जगूडी ने कहा है कि व्यापार मंडल द्वारा बड़कोट में 18 पुराणों का आयोजन किया जाएगा जिसमें हर वर्ष पुराणों का आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष भी तीन पुराण आयोजित किए जा रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा है कि कथा में सामूहिक विवाह का भी आयोजन किया जाएगा इस वर्ष कथा में एक साथ कई जोड़े शादी के बंधन में बंधेंगे वही क्षेत्र की जनता इस कार्य के लिए व्यापार मंडल की सराहना की । इस मौके पर प्रवचनाचार्य सुशील मोहन उनियाल शास्त्री , आचार्य सतीश जगुड़ी, बृजेश नौटियाल, आचार्य मन्शीराम बेलवाल, हरीशरण उनियाल , दिनेश उनियाल, वृन्दावन नौटियाल, हरीशंकर , सूरज मोहन , सुमित थपलियाल , नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजाराम जगुड़ी, उत्तम रावत , मंजीत रावत , सुभाष रावत , सुरेन्द्र सिंह रावत ,जय सिह पंवार प्रकाश राणा सहित सैकड़ो नगर व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Next Post

सड़क हादसे में आई टी बी पी के जवान की मौत

     सड़क हादसे में आई टी बी पी के जवान की मौत     {मदन पैन्यूली उत्तरकाशी/  डुंडा ब्लाक के धनारी पट्टी निवासी आई टी बी पी के एक जवान की असम,सड़क हादसे में मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार ग्राम दिग्थोल पट्टी धनारी डुंडा के अनिल राणा आई […]

You May Like