भूकंप से हुए विभिन्न हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 80 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप मिंदानाओ द्वीप के पूर्वोत्तर में स्थित सुरिगाओ शहर में शुक्रवार रात आया.
अधिकारियों ने बताया कि भूकंप की वजह से एक स्कूल और पुल ढह गया, कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और विभिन्न इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई.
शनिवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, सैकड़ों लोग अपने घर से बाहर निकल आए और बाहर रात गुजारी.