सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के आराजीलाइन विकास खंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसद आदर्श गांव जयापुर और नागेपुर की तस्वीर जिले के अन्य गांवों के मुकाबले काफी कुछ बदल चुकी है। दोनों गांव की मुख्य सड़कें तो दुरुस्त और साफ-सुथरी हैं।
रोजी-रोटी के इंतजामों से लेकर विकास की नई बयार शुरू होने को लेकर उनकी उम्मीदें उफान पर हैं। दरअसल, इन दोनों गांवों में कोई मुख्यमंत्री पहली बार आएगा। गुरुवार को इन दोनों गांवों का जायजा लिया है हमारे संवाददाता पुष्पेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने…।
जयापुरपहला आदर्श गांव
– जनसंख्या: 4200
– सात नवंबर, 2014: पीएम मोदी ने गोद लिया
– खासियत: प्राथमिक पाठशाला, दो बैंकोें की शाखाएं, पोस्ट आफिस, बस स्टैंड, महिलाओं के लिए सिलाई और चरखा केंद्र, वनवासियों के लिए अटल घर, बच्चों के लिए नंद घर, सोलर स्ट्रीट लाइट, सोलर प्लांट से घरों को विद्युत आपूर्ति, दो नलकूप से 350 परिवारों के लिए जलापूर्ति की व्यवस्था। कन्या विद्यालय बनकर तैयार है।