दो हजार रूपये मूल्य के नकली नोटों की पिछले एक महीने से सीमा पर पकड़ी जा रही खेपों से अर्धसैनिक बलों और खुफिया एजेंसियों की नींद उड़ी हुई है.
सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा, ‘‘सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पकड़ी गई नकली नोटों की राशि चिंता का विषय है . सुरक्षा विशेषताओं की विशेषज्ञता से प्रतिकृति तैयार कर ली गई है, नकली नोटों में 2,000 रूपये के नए नोटों की आधी सुरक्षा विशिष्टताएं हैं. हम दो हजार रूपये मूल्य के नकली नोटों की पहचान के वास्ते अपने जवानों और अधिकारियों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्र म को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक से बात कर रहे हैं.’’
दो हजार रूपये के नकली नोटों का बरामद होना इसलिए खतरनाक है क्योंकि इनमें लगभग 50-60 प्रतिशत सुरक्षा विशिष्टताएं की हूबहू नकल कर ली गई है.