नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। आज महाराष्ट्र में 33, गुजरात में 16, आंध्र प्रदेश में 14, राजस्थान में आठ और झारखंड में एक नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 12 घंटे में देशभर में 490 नए मामले आए हैं। इसी के साथ देश में आज सुबह तक कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4067 हो गई है। इनमें 3666 सक्रिय हैं, 291 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक देश से बाहर जा चुका है। अब तक कोरोना वायरस से 109 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात के वडोदरा में कोरोना पॉजिटिव एक और मरीज की मौत हो गई। कोरोना से 62 साल की एक महिला की मौत हो गई। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 12 हो गई है।महाराष्ट्र में आज कोरोना पीड़ित एक और मरीज की मौत हो गई। 65 साल के कोरोना पॉजिटिव शख्स की रविवार रात नालासोपारा के निजी अस्पताल में मौत हो गई। वसई-विरार शहर महानगरपालिका कॉर्पोरेशन ने इसकी पुष्टि की है। आंध्र प्रदेश के नोडल अधिकारी अर्जा श्रीकांत ने बताया कि आज राज्य में कोरोना वायरस के 14 नए मामले दर्ज किए गए है। इसमें से विशाखापट्टनम में पांच, अनंतपुरम में तीन, कुरनूल में तीन, गुंटूर में दो, और पश्चिम गोदावरी में एक मरीज हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोनो वायरस संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 266 हो गई है। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस के 33 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिसमें 19 पिंपरी-चिंचवाड़ से, 11 मुंबई से, अहमदनगर, सतारा और वसई से एक-एक मरीज हैं। इसी के साथ राज्य में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 781हो गई है।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, गुजरात के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस के 16 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें 11 अहमदाबाद से, वडोदरा से दो, पाटन, मेहसाणा और सूरत से एक-एक मरीज हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 144 हो गई है। जिसमें से 21 स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 11 लोगों की मौत हो चुकी है। आईसीएमआर को आठ अप्रैल तक लगभग सात लाख त्वरित एंटीबॉडी परीक्षण किट मिलेंगी। ये किट हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कोरोना परीक्षणों का संचालन करने में मदद करेंगे, जहां बड़े संख्या में मामले सामने आ रहे हैं। आईसीएमआर को चरणबद्ध तरीके से डिलीवरी मिलेगी। उम्मीद है कि पहले चरण में पांच लाख किट मिलेंगे। किट के लिए ऑर्डर दे दिया गया है।
कुपवाड़ा में आतंकियों संग मुठभेड़ में शहीद हुए उत्तराखंड के दो जवान
Mon Apr 6 , 2020