HTML tutorial

दून के विभिन्‍न क्षेत्रों से दो शव मिलने से सनसनी

Pahado Ki Goonj

देहरादून। देहरादून के विभिन्‍न क्षेत्रों से दो शव मिलने से हड़कंप मच गया। पहला अंबीवाला टी स्‍टेट में एक मानव कंकाल मिला, जबकि बांसवाड़ा के जंगलों में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने दोनों शवों को कब्‍जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले को हत्‍या से जोड़ कर देख रही है।
पहली घटना थाना बसंत विहार क्षेत्र की है। सिटी कंट्रोल रूम से सूचना मिली की अम्बीवाला टी स्टेट निकट महेंद्र चैक में एक मानव कंकाल पड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। यहां पुलिस को टी स्टेट में एक मानव कंकाल पड़ा मिला। साथ ही पास में खाली डिब्बी, कुछ कपड़े, बैंक पासबुक मिली। इससे उसकी पहचान गौरव सेमवाल पुत्र सोहनलाल निवासी सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय लंढोर मसूरी देहरादून के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, दूसरी घटना थाना रायपुर क्षेत्र की है। यहां पुलिस को सूचना मिली कि बांसवाड़ा के जंगलों में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस युवक के गले में उसका स्कूल का आइकार्ड लटका हुआ मिला। इससे उसकी पहचान अभिषेक बिष्ट (17 वर्ष) पुत्र बिजेंद्र सिंह बिष्ट निवासी लेन नंबर-1 बृंदावन विहार, बालावाला, थानां रायपुर के रूप में हुई। पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी। इस परिजनों ने बताया कि मृतक युवक राजकीय इंटर कॉलेज बालावाला में 11वीं कक्षा का छात्र था। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

Next Post

कांग्रेस की नई कार्यकारणी में षड्यंत्र की आशंका, मचा घमासान

देहरादून। नई प्रदेश कार्यकारिणी के गठन को लेकर कांग्रेस में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। नई कार्यकारिणी को लेकर बीते दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह और धारचूला विधायक आमने- सामने आ गए। वहीं अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। हरीश धामी का […]

You May Like