सूत्रों की मानें तो पार्टी हाईकमान ने उनके नाम पर लगभग मुहर लगा दी है। अगर कोई बड़ा फेरबदल न हुआ तो त्रिवेंद्र सिंह रावत 18 मार्च को शपथ ग्रहण कर सकते हैं। वैसे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के लिए चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज, अजय भट्ट, पिथौरागढ़ के विधायक प्रकाश पंत के नाम भी चर्चा में हैं।
सूत्रों के मुताबिक बुधवार देर शाम प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के बीच एक बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा हुई जिसमें भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में आये सीएम पद के नामों पर विस्तार से विचार विमर्श हुआ। बुधवार को भाजपा हाईकमान ने आनन-फानन में त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली बुलाया गया। उसके बाद ही सीएम के रूप में उनकी ताजपोशी की चर्चा शुरू हुई।