HTML tutorial

गुजरात की जनता क्यों भुगते आपके वित्तीय कुप्रबन्धन की सज़ा: राहुल

Pahado Ki Goonj

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला जारी रखते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उनसे सवाल किया कि आखिर ‘आपके वित्तीय कुप्रबन्धन व पब्लिसिटी की कीमत गुजरात की जनता क्यों चुकाए?’ आज दूसरे दिन प्रधानमंत्री से दूसरा सवाल करते हुए राहुल ने ट्वीट किया है, ‘‘22 सालों का हिसाब, गुजरात_मांगे_जवाब।’’

उन्होंने लिखा है, ‘‘गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्री जी से दूसरा सवाल: 1995 में गुजरात पर कर्ज -9,183 करोड़ रूपये। 2017 में गुजरात पर कर्ज -2,41,000 करोड़ रूपये। यानी हर गुजराती पर ₹37,000 का कर्ज।’’ उनके ट्वीट की अंतिम लाइन है, ‘‘आपके वित्तीय कुप्रबन्धन व पब्लिसिटी की कीमत गुजरात की जनता क्यों चुकाए?’’

गौरतलब है कि राहुल ने कल ट्वीट किया था, ‘‘22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब। गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्रीजी से पहला सवाल: 2012 में वादा किया कि 50 लाख नए घर देंगे। 5 साल में बनाए 4.72 लाख घर। प्रधानमंत्रीजी बताइए कि क्या ये वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे?’’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पिछले गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा किए गए वादों को लेकर कल ‘‘एक सवाल एक दिन’’ श्रृंखला शुरू की है।

Next Post

यतिन हत्याकांड :हत्या नहीं आत्महत्या , होटल कर्मचारियों ने लगाया था शव को ठिकाने

देहरादून: पुलिस ने यतिन हत्याकांड में बड़ा खुलासा किया है। मामले में हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या की बात सामने आई है। दिनदहाड़े युवक को गोली मारकर बीते सोमवार को शव राजपुर रोड के पास फेंक दिया था।मामला पहले हत्या का लग रहा था परन्तु पुलिस जांच में अब एक नया मोड […]

You May Like