HTML tutorial

कृषि मंडी स्थानांतरण की कवायद तेज

Pahado Ki Goonj

ऋषिकेश। कृषि उत्पादन मंडी को शहर से बाहर स्थानांतरित करने की कवायद तेज हो गई है। वहीं, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। तीर्थनगरी ऋषिकेश के शहर के बीच मे कृषि मंडी होने की वजह से लोगों को जाम की समस्या से रोज जूझना पड़ता है। कृषि मंडी के गोदाम गलियों में होने की वजह से यहां आने वाले ट्रक काफी देर तक गलियों में खड़े रहते हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वहीं, मंडी सभापति विनोद कुकरेती का कहना है कि मंडी को शिफ्ट करने के लिए कृषि मंत्री से सुबोध उनियाल से पत्राचार कर मांग की है। उन्होंने मंडी को शिफ्ट करने की हामी भी भर दी है। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही मंडी और अनाज के गोदामों को शहर से बाहर स्थानांतरित कर दिया जाएगा। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया जब यह कृषि मंडी बनी थी, तब जनसंख्या बहुत कम थी. लेकिन वर्तमान में जनसख्या बढ़ने से मंडी को शिफ्ट करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि भूमि का चिन्हींकरण किया जा रहा है. भूमि मिलते ही मंडी को शिफ्ट कर दिया जाएगा।

Next Post

निर्भया के दोषियों को जल्द फांसी की मांग, वकील का फूंका पुतला

मसूरी। निर्भया रेप केस में चारों आरोपियों की फांसी एक बार फिर टलने के लोगों में खासा आक्रोश है। जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने दोषियों के अधिवक्ता एपी सिंह का लोगों ने मसूरी में पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अधिवक्ता द्वारा निर्भया के दोषियों […]

You May Like