देहरादून उत्तराखंड इंडियन फेडरेशन ऑफ़ स्माल एंड मीडियम समाचार पत्र महासंघ राष्ट्रीय सेमिनार में दिल्ली जायेगा इस आशय की बैठक अध्यक्ष चंद्र शेखर जोशी की अद्यक्ष्ता में जानकारी देने के लिए सम्पन हुई बैठक में फेडरेशन के राष्ट्रीय सम्मलेन स्पीकर हॉल महूल आकर हॉल रफ़ी मार्ग नयी दिल्ली आईएनएस के सामने दिनक ९ सितम्बर २०१७ को १० बजे से प्रारम्भ होगी आज बैठक के समय वर्षा होने से जिन सदस्यों को पोहचने में विलम्भ हुआ उनको मोबाइल से जानकारी दी गयी सभी सदस्यों से आग्रेहे किया गया की यथा समाये ९:३० बजे सम्मलेन स्थल पर पोहचने का कस्ट करें अंत में जोशी जी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया |
बाबा के चक्कर में परिवार से सभी सदस्यों ने की आत्महत्या
Fri Sep 8 , 2017
जयपुर । जयपुर में बुधवार को सामूहिक आत्महत्या करने वाले प्रॉपर्टी व्यवसायी के परिवार का आखिरी चिराग भी गुरुवार को बुझ गया। इस घटना में चार लोगों की मौत बुधवार को ही हो गई थी। सबसे छोटा बेटा धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती था, लेकिन गुरुवार को उसने भी दम तोड़ […]
