मनरेगा के तहत 100 दिन रोजगार प्राप्त करने वाले परिवारों की संख्याओं को और बढ़ाया जाए :- दीक्षित उत्तरकाशी -: रिपार्ट मदनपैन्यूली जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में जनपद के सभी ब्लाक खण्ड विकास अधिकारियों की विकास कार्यों से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक ली l
जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि मनरेगा के तहत 100 दिन रोजगार प्राप्त करने वाले परिवारों की संख्याओं को और बढ़ाया जाए l
जिलाधिकारी ने कहा कि औसत मानव दिवस 75 दिन प्रति परिवार होना चाहिए l इसमें प्रगति लाना सुनिश्चित करें l जिलाधिकारी ने वर्ष 2018 – 19- 20 के अपूर्ण कार्यों को एक अभियान के तहत 30 अक्टूबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए l उन्होंने नौगांव व मोरी में जॉब कार्ड सत्यापन में शत- प्रतिशत प्रगति लाने के निर्देश दिए l सभी खंड विकास अधिकारी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में सीसीएल( नगद साख सीमा) के तहत वित्त पोषण में प्रगति लाने के साथ रिपोर्ट अनिवार्य रूप प्रस्तुत करें l
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने के साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में विभिन्न प्रान्तों से आये प्रवासियों को पशुपालन, मत्स्य, मौन पालन, भेड़ पालन, बागवानी, कृषि आदि योजनाओं में अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिये प्राथमिकता के आधार पर कार्यों का निर्वहन करें l
जिलाधिकारी श्री दीक्षित ने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी बैकों से समन्वय स्थापित करते हुए l प्रवासियों को विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण वितरण कराने में प्रभावी रूप से कार्य करें l जिससे प्रवासियों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके l जो प्रवासी ऋण लेने में असमर्थ है, उन्हें मनरेगा में रोजगार प्रदान करें l ताकि वे भी अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ कर सके l ब्लाक स्तर पर स्वरोजगार के साथ – साथ ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के नये आयामों को विकसित करने में खण्ड विकास अधिकारियों की अहम भूमिका होती है l विकास कार्यों को धरातलीय स्वरूप देने व उन कार्य का समय- समय पर निरीक्षण करना भी अनिवार्य है l ताकि संबंधित कार्यों को नयी दिशा व बेहतर स्वरूप मिल सके l
बैठक जिला विकास अधिकारी विमल कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी डुंडा दृष्टि आनंद, श्रुति वत्स सहित अन्य खण्ड विकास अधिकारी मौजूद थे l
उत्तरकाशी
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने नेहरु युवा केन्द्र के प्रगति कार्यों कीअवश्य बैठक ली ।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के अन्तर्गत जन जागरुकता कार्यक्रम ,मास्क बनाना तथा वितरण, सामाजिक दूरी के नियम ,आरोग्य सेतु एप में रजिस्ट्रेशन ,आई गोट में कोविड -19 की ट्रेनिंग तथा नारा लेखन,दीवार लेखन के माध्यम से जन जागरुकता का कार्य जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में अनिवार्य रूप से कराया जाए ।
आत्मनिर्भर भारत के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रिटेण्ड बुक लेट के माध्यम से आमजनमानस तक पहुंचायी जाए। बुनियादी शिक्षा प्रशिक्षण के अन्तर्गत युवाओं को रोजगार परक योजनाओं से जोडने के लिए एक दिवसीय कैरियर काउन्सलिंग का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग के अन्तर्गत जनपद स्तर पर किया जाए। फिट इंडिया कार्यक्रम में युवाओं को फिटनेस की टिप्स देने हेतु व संक्रमण के प्रभावी रोकथाम संबधी जानकारियां कार्यशालाओं के माध्यम से दी प्रदान करें ।
उन्होनें कहा कि स्वच्छ ग्राम-ग्रीन ग्राम के अन्तर्गत युवाओं को अपने गांव को स्वच्छ बनाने हेतु प्रेरित किये जाने को लेकर कार्य किए जाएं।
जिला नेहरू युवा केन्द्र समन्वय ने जानकारी देते हुए बताया कि 100 युवाओं के मध्य एक दिवसीय जिला युवा सम्मेलन तथा महत्वपूर्ण राष्ट्रीय/अर्न्तराष्ट्रीय दिवस/सप्ताह के 25 कार्यक्रम वर्ष भर में आयोजित किये जायेगें। एक भारत श्रेष्ठ भारत की जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता जनपद स्तर पर आयोजित की जायेगी,जिसमें जिला स्तर पर क्रमशः पॉच हजार,दो हजार तथा एक हजार का प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार, राज्य स्तर पर पच्चीस हजार, दस हजार तथा पॉच हजार तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो लाख,एक लाख तथा पचास हजार का प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार दिये जाने का प्रविधान है।
जिलाधिकारी श्री दीक्षित ने सम्बंधित अधिकारियों को कोविड-19 के बचाव को लेकर जन जागरूक कार्यक्रमों को ज्यादा-से ज्यादा ब्लॉको तक पहुचांने के लिए अवश्य दिशा-निर्देश दिये l
जिन ग्रामों में युवा क्लबों का गठन नहीं हुआ है उन ग्रामों में युवा क्लबों का गठन किया करना सुनिश्चित करें । उन्होनें कहा कि स्वयं सेवकों एवं युवा क्लबों के माध्यम से प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता हेतु विशेष अभियान चलाया जाए l
जिला युवा सलाहकार समिति द्वारा सुझाव दिये गये कि ब्लाक एवं जिला स्तर पर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित किये जाने वाले खेलो और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को युवा कल्याण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर युवा महोत्सव में युवाओं से प्रतिभाग करवाया जाए l
बैठक में नमामि गंगे परियोजना अधिकारी उत्तम पंवार,जिला युवा समन्वय विजय सिंह, राजकीय महाविधालय, प्रतिनिधि, युद्ववीर पंवार,आर0स्टीफन दियाली, तनुजा आदि मौजूद थे।