उत्तरकाशी /- रान फॉर यूनिटि (एकता दौड़) में मिशाल लेकर दौड़े जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान लोह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में जनपद में धूमधाम से मनाया गया। राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कालेज के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डा0 आषीश चौहान ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी। उन्होंने निकाय चुनाव में निस्पकता व पारदर्शिता से कार्य करने के साथ ही भावी मतदाताओं को भी अपने मताधिकार करने हेतु मतदान की शपत भी दिलायी। कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्वासुमन अर्पित किये। उन्होंने सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने एक भारत का सपना देखा । उन्होंने कहा कि सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। इसके उपरांत स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली गयी। रैली में गोस्वामी गणेश दत्त, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, राजकीय कीर्ति इण्टर कालेज, सरस्वती विद्यामंदिर इण्टर कालेज ज्योतिपुराम तिलोथ आदि विद्यालयों के छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने रन फॉर यूनिटि दौड़ कीर्ति इण्टर कालेज से प्रारम्भ होकर ज्ञानसू होते हुए वापस कीर्ति इण्टर कालेज में सम्पन्न हुई। रन फॉर यूनिटि दौड़ दौड़ में पुलिस, आईटीबीपी, एनसीसी कैंडेट, विभिन्न स्कूलों के छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के उपरांत लदाड़ी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान आगामी 06 दिसम्बर तक विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जायेगा। इसके उपरांत उद्योग विभाग के हिमाद्री इम्पोरियम के परिसर में परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारियां देते हुए जनपद में सरकारी, टैक्सी, निजी वाहन चालकों द्वारा बुद्ववार से सीट बैल्ट बांध कर वाहन चलाना अनिवार्य किया। उन्होंने कहा कि जो बिना सीट बैल्ट के वाहन चलाते हुए पाया गया तो उसका चालान किया जायेगा।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ददनपाल, अपर जिलाधिकारी हेमन्त वर्मा, कार्यक्रम संयोजक परियोजना निदेशक राजेन्द्र सिंह रावत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिनोद नौटियाल, उप जिलाधिकारी देवेन्द्र नेगी, जिला विकास अधिकारी संजय सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मनोज ठाकुर, हिमानी स्नेही, सेवा योजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा, जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी प्रलयंकरनाथ, समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पाण्डेय, स्वजल, सैनिक कल्याण शिक्षा अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी,मौजूद रहे ।
वही बडकोट में भी राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अभिभावक शिक्षक संघ की अध्यक्ष एवं श्रीमती गौरा देवी ने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी दौड़ का शुभारंभ किया।
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर महाविद्यालय में एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए महिला सशक्तिकरण की प्रतीक श्रीमती गौरा देवी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारतीय रियासतों का भारतीय संघ में विलीनीकरण कर धैर्य एवं बुद्धिमानी से काम लिया। उन्होंने नव युवकों से नशे से दूर रहने तथा जातिवाद, क्षेत्रवाद की भावनाओं से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करने को कहा। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी किताब सिंह रावत ने रन फॉर यूनिटी में प्रतिभाग करने वाले स्वयंसेवकों संबोधित करते हुए कहा कि यह दौड़ केवल सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में उनके अविस्मरणीय योगदान के लिए आयोजित ही नही हो रही है, बल्कि हम शपथ लें । इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी विजय बहुगुणा ,डॉ विमल बहुगुणा, डॉक्टर अंजु भट्ट ,नेहा कुकरेती, डॉ शालिनी सैनी, अखिलेश नेगी ,राहुल राणा, छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष सिंह पवार, जसपाल सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।