HTML tutorial

अलवर की घटना पर राज्यसभा में हंगामा

Pahado Ki Goonj

कांग्रेस के मधुसूदन मिस्त्री ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा था कि गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी ऐसी घटनाएं हुई हैं तो संसदीय कार्य राज्य मंत्री नकवी ने कहा कि इन राज्यों में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। राजस्थान के अलवर में गाय ले कर जा रहे एक व्यक्ति की गौरक्षकों द्वारा कथित रूप से पिटाई के बाद मौत होने की घटना से इंकार करने के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के गुरुवार को राज्यसभा में दिए गए बयान को ले कर कांग्रेस सदस्यों ने शुक्रवार को उच्च सदन में जमकर हंगामा किया।

उन्होंने कहा कि अलवर में एक घटना हुई है और इस संबंध में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई कर रही है। कांग्रेस सदस्य नकवी के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और आसन के समक्ष आ कर सदन को गुमराह करने के लिए उनसे माफी की मांग करने लगे। नकवी ने कहा कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को सदन में अलवर में हुई घटना के संबंध में एक बयान देंगे। नकवी ने कहा कि गृह मंत्री अंडमान गए हैं। इस पर आजाद ने कहा कि दो गृह राज्य मंत्री भी हैं, वह भी बयान दे सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को चाहिए कि वह राज्यसभा को गंभीरता से ले।’’

Next Post

IPL में कौन जीतेगा ये अनोखी जंग?

अब तक हुए तीनों मैचों में भारतीय बल्लेबाजों ने दम दिखाया है लेकिन इसके कुछ पहलु और भी हैं।  नई दिल्ली। पहले मैच में युवराज सिंह (62), फिर दूसरे मैच में अजिंक्य रहाणे (60), उसके बाद तीसरे मैच की पहली पारी में गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने नाबाद […]

You May Like