महा वाणिज्यदूत जनरल अनुपम रे ने बताया कि ब्राउनकबैक का कहना है कि वह पिछले महीने नस्लीय हमले में श्रीनिवास कुचिभोटला की हत्या और आलोक मदसानी के घायल होने की घटना पर शर्मिंदा हैं।
उन्होंने कहा कि भारतीयों को कीमती मानने वाला कंसास इसके लिए (नस्ली हिंसा) नहीं जाना जाता।
ब्राउनबैक ने कहा, “एक शख्स के घृणित कार्यों से हमें परिभाषित नहीं किया जा सकता।”
रे ने पिछले सप्ताह राज्य का दौरा कर गवर्नर, लेफ्टिनेंट गवर्नर जेफ कोलयर और भारतीय समुदाय के अन्य सदस्यों से मुलाकात की थी। उन्होंने बताया कि राज्य के नेताओं का कहना है कि वे भारतीय समुदाय के लिए उपलब्ध हैं और उन्हें हर जरूरी सहायता दी जाएगी।
रे ने इयान ग्रिलॉट के साथ मुलाकात को भावुक लम्हा बताया. ग्रिलॉट कंसास के बार में श्रीनिवास और आलोक को बचाने के दौरान घायल हो गए थे।
उन्होंने कहा, “मैंने अपने जीवन में उनके जैसा शख्स नहीं देखा. एक बहुत ही बहादुर शख्स जिसने दूसरे शख्स के लिए गोली खाई।”