HTML tutorial

अब पटरी पर दौड़गी भारत की पहली ‘स्वदेशी ट्रेन’, जानिए- क्या है खासियत

Pahado Ki Goonj

नई दिल्ली । भारत की पहली स्वदेशी ट्रेन अगले वर्ष दिसंबर तक पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार हो जाएगी। रेलवे बोर्ड के एक सदस्य ने गुरुवार को इस आशय की जानकारी दी है। यह ट्रेन दिल्ली में चलने वाली मेट्रो ट्रेन के जैसी होगी, लेकिन यह बड़े पैमाने पर निर्मित की जाएगी। पटरी पर यह 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेगी। मेट्रो ट्रेन के विपरीत 16 डिब्बे वाली ये गाड़ियां लंबी दूरी तय करने में सक्षम होंगी।

ट्रेन का सेट दिल्ली मेट्रो ट्रैक के ही जैसा होगा। इसमें कई कोच ऐसे होंगे जो प्रोपल्शन सिस्टम से लैस होंगे। इससे लोकोमोटिव की जरूरत खत्म हो जाएगी। रेलवे बोर्ड के सदस्य रविंद्र गुप्ता ने कहा कि शुरू में यह चेयर कार होगी, लेकिन अंत में शयनयान भी इसमें शामिल किया जाएगा।

Next Post

देवप्रयाग की जनता स्वास्थ्य शिविरों से लाभ ले:विधायक विनोद कंडारी

देवप्रयाग एवं आसपास की जनता स्वास्थ्य शिविरों से लाभ लेने के लिये विधायक विनोद कंडारी ने अपनी विधानसभा में स्वास्थ्य शिविरों कस आयोजन कर सब का साथ,सब का विकास । की पहल करते हुये निःशुल्क विशेष्ज्ञ चिकित्सक शिविर ;का 1/12/2017 को धारी डुंगसिर 22/12/2017 को हिंडोलाखाल 22/12/2017 को देवप्रयाग मे […]

You May Like