पुलिस को छानबीन में ये पता चला है कि लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या में हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तयैबा के 10 आतंकी शामिल थे। ये भी पता चला है कि आतंकियों ने शोपियां में पुलिसवालों से छीने हथियार से फैयाज की हत्या की। इनमे से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तीन आतंकियों के पोस्टर जारी किए हैं। जिन तीन आतंकियों के पोस्टर जारी किए गए हैं उनके नाम गयास-उल-इस्लाम, इशफाक अहमद थोकर और अब्बास अहमद भट हैं। ये दक्षिणी कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं।
मंगलवार रात को आतंकियों ने लेफ्टिनेंट उमर फैयाज को एक शादी से लौटते वक्त उनका अपहरण कर गोली मार दी थी। बाद में गोलियों से छलनी उनकी बॉडी चौक पर फेंक दी गई थी।अपने एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए वह दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में स्थित हरमन गांव आए थे। फैयाज गांव में काफी लोकप्रिय थे। गांव के लड़के उन्हें आदर्श मानते थे। यही वजह है कि मुख्यधारा में कश्मीरी युवाओं को जाने से रोकने के लिए आतंकियों ने ये नापाक हरकत की। फैयाज के पिता एक किसान हैं और सेबों की खेती करते हैं।