बड़कोट :- ब्लॉक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन बड़कोट / (मदन पैन्यूली ) राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट में आज ब्लाक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी-2019 का आयोजन किया गया। जिसमें नौगांव विकास खण्ड के लगभग डेढ़ दर्जन शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि डायट बड़कोट के प्राचार्य डॉ वी.पी. सेमल्टी, तथा विशिष्ट अतिथि विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी वी.पी. सिंह व संयोजक प्रधानाचार्य जोधराम ने दीप प्रज्ज्वलित कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। संगोष्ठी का विषय “रासायनिक तत्वों की आवर्त सारणी: मानव कल्याण पर प्रभाव” था। प्रतिभागियों ने मानव कल्याण के लिए विभिन्न रसायनों का उपयोग के बारे में बताया। विज्ञान संगोष्ठी के ब्लाक समन्वयक राम आसरे चौहान ने प्रतियोगिता की रूपरेखा बतायी। निर्णायकों में डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता डा. एस.डी. मिश्रा, डा. सुबोध बिष्ट तथा श्री शांति रतूड़ी ने बारीकी से श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया। ब्लॉक स्तर से चयनित प्रतिभागी जिला स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। जिला स्तर के लिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट की ऋतिका शाह प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज नौगांव की आस्था डिमरी द्वितीय तथा राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुराडी सीमा तृतीय स्थान पर रही। ये प्रतिभागी जिला स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। चयनित प्रतिभागियों को खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत क्या गया । संगोष्ठी का संचालन डा. एम.एस. रावत ने किया। इस अवसर पर अरविंद रावत, प्यार सिंह रावत, जे.एस. रावत सहित अनेक शिक्षक एवं छात्र छात्रा उपस्थित रहे।
बाबा केदार के श्रद्धालुओं ने रात भर किये दर्शन-बी डी सिंह
Thu Aug 15 , 2019