उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के मामले को इस कदर तूल दिया गया कि किसानों का मुद्दा पीछे छूट गया है। नीतीश ने स्पष्ट किया कि हमारा असल उद्देश्य वादों को लागू करना है और उन्हें प्रधानमंत्री पद की कोई लालसा नहीं है न ही वो खुद को इसके लिए परफेक्ट मानते हैं।
तीश ने कहा कि वो 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों में पीएम पद का चेहरा नहीं बनना चाहते हैं।
– उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि उनके अंदर पीएम बनने की क्षमता नहीं है।
– हमारा स्टैंड हमेशा साफ रहा है और इसी एजेंडा की वजह से वे बिहार चुनाव जीते हैं।
– जीएसटी पर नीतीश ने कहा कि वे शुरू से इसके समर्थन में रहे हैं।
– एक टैक्स की व्यवस्था से देश को फायदा होगा।
– सुशील मोदी पर नीतीश ने कहा कि वे उनके पुराने साथी हैं, वे बयान देते रहते हैं और इसमें उनकी को दिलचस्पी नहीं है।
– आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रैली में नहीं पहुंचने के लिए नीतीश ने कहा कि रैली में पहुंचने का अनौपचारिक न्योता मिला था।