टिहरी ,जीतमणि पैन्यूली ,टिहरी बांध प्रभावित काला पानी छेत्र प्रतापनगर गाजणा के लिए दोबरा चांठी पुल 15 साल में लंबी लड़ाई के बाद बनकर तैयार है ।उसके ऊपर रँग रोगन का कार्य हो रहा है। परन्तु पुल के दोनों तरफ सड़क के घूमो (बैंडों) पर सड़क के ग्रेडेण्ड को देखते हुए सुपर एलिवेशन ठीक नहीं बने हैं।उसके कारण गाड़ियों की आवा जाहि के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। उन् बैंडों को सड़क के सही कर्व के हिसाब से सड़क को पुल के दोनों तरफ से सही बनाये जाने की आवश्यकता है। जिस प्रकार पुल को देखने की लोगों उत्साह है। प्रतापनगर ,गाजणा उत्तरकाशी की जनता को आने जाने के लिए जनवरी2005 से आर्थिक सामाजिक नुकसान से होरही परेशानी को दूर करने के लिए की जिज्ञासा है ।अपने घर गाँव से आने जाने के लिए 2 लाख निवास करने वाली जनता की है । जनता का कहना है कि वहां सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही बढ़ने से गाड़ियों के लिए दुर्घटना ,अनहोनी का भय बना रहेगा। जिस प्रकार से छेत्रीय सांसद श्रीमती माला राज लक्ष्मी साह एंव प्रतापनगर के विधायक विजय सिंह पंवार ने प्रदेश की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में पुल बनाने की व्यबस्था कर सराहनीय कार्य किया है ।उसे देखते हुए जनहित में लोनिवि कार्यदायी संस्था को पुल के दोनों तरफ सड़क के बैंडों का सुपर एलिवेशन उद्धघाटन से पूर्व ठीक करने की आवश्यकता है।