सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी सूची के मुताबिक देश के दूसरे सबसे महंगा रेड एफएम चैनल को देहरादून के लिए लाइसेंस मिल गया है। खास बात यह है कि कंपनी को यह लाइसेंस 15 करोड़ 61 लाख 590 रुपये में मिला है। उत्तराखंड बनने के बाद पहली बार कोई एफएम चैनल यहां दस्तक दे रहा है।
अभी तक यहां केवल कम्युनिटी रेडियो ही चल रहे हैं। एफ एम के शौकीन श्रोता अब रेडियो एफएम चैनल का लुत्फ ले सकेंगे। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने देशभर में एफ एम रेडियो फेज 3 के तहत 48 शहरों में एफएम चैनल खोलने को ई-निविदा की सूची जारी की है। आगामी एक दो माह में यह चैनल देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में 93.5 की फ्रीक्वेंसी पर सुना जा सकेगा। चैनल का दायरा 50 किलोमीटर में होगा।