HTML tutorial

दुर्घटना में बसपा प्रत्याशी की मौत, कर्णप्रयाग में चुनाव रद्द

Pahado Ki Goonj

एक हादसे में कर्णप्रयाग से बसपा प्रत्याशी कुलदीप कनवासी की मौत हो गई है। इस कारण उत्तराखंड कर्णप्रयाग विधानसभा सीट का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। चमोली जिले के गौचर से कर्णप्रयाग की ओर जाती हुई एक कार अनिय‌ंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कर्णप्रयाग से बसपा प्रत्याशी कुलदीप कनवासी की मौत हो गई। हादसे में दो लोग घायल हो गए। बताया गया कि रविवार रात को बसपा प्रत्याशी दो अन्य लोगों के साथ कर्णप्रयाग से अपने घर गौचर जा रहे थे। जहां चटवापीपल के पास उनकी कार खाई में जा गिरी। हादसे में एक की मौत और दो लोग घायल हो गए।कुलदीप कनवासी की मौत हो गई, जबकि शशांक नथवाल (26) निवासी गौचर और मनीष कुमार (29) घायल हो गए।सूचना पर स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू कार्य किया और घायलों को आपातकालीन 108 से अस्पताल पहुंचाया।कोतवाली निरीक्षक प्रदीप पंत और सीएचसी के डा. राजीव शर्मा नें कुलदीप कनवासी की मौत की पुष्टि की है। कुलदीप खुद कार चला रहे थे।

Next Post

सीएम रावत के हेलीकप्टर को उड़ान भरने से रोका

मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की तलाशी लिए जाने पर कांगे्रस वैसे ही अधिकारियों के रवैए पर भड़की हुई है। वहीं आज एक बार फिर मुख्यमंत्री हरीश रावत का हेलीकॉप्टर अधिकारियों के निशाने पर रहा। हालांकि अधिकारियों की ओर से दावा किया गया कि सबकुछ नियमों व सुरक्षा को देखते हुए किया […]

You May Like