HTML tutorial

टाटा मोटर्स पेश करेगी नयी छोटी सेडान कार टिगोर

Pahado Ki Goonj

कंपनी ने गुरुवार को बताया कि ‘टाटा टिगोर’ को आटो एक्सपो 2016 में अवधारणा कार काइट-5 के रूप में प्रदर्शित किया गया था. टिगोर का हैचबैक संस्करण बाजार में पहले से है.

टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन यूनिट) मयंक पारीक ने कहा, ‘हेक्सा के बाद हम टाटा टिगोर के रूप में अपना नया उत्पाद बाजार में लाने के लिए तेजी से लगे हैं. टिगोर कारों के बाजार में खास अंदाज वाली कार होगी.’

टाटा मोटर्स के परिसर से निकलने वाली यह नयी कार मारूति सुजूकी की डिजायर, होंडा अमेज, फोर्ड एस्पायर और फाक्सवैगन की एमियो को टक्कर देगी. ये वाहन 5.35 से 9.55 लाख रुपए के दायरे में मिलते हैं.

कंपनी ने 2019 तक देश की तीन प्रमुख कार कंपनियों में स्थान हासिल करने का लक्ष्य रखा है. टिगोरा के हैचबैक संस्करण का बाजार में अच्छा स्वागत हुआ है. कंपनी ने नयी एसयूवी हेक्सा भी पेश की है.

Next Post

स्नैपडील का बाजार प्लेटफार्म शोपो शुक्रवार से होगा बंद

शोपो ने अपने एक ऑनलाइन ब्लाग (संदेश) में 10 फरवरी से अपना काराबार बंद करने की यह सूचना दी है. ब्लाग में कहा गया है, ‘हमने दो साल पहले एक छोटे से सम्मेलन कक्ष से अपना काम शुरू किया था. हमारा मिशन देश के छोटे कारोबारियों और व्यक्तियों को अपना […]

You May Like