मुंबई। फिल्मनिर्माता करन जौहर और एसएस राजामौली पद्मावती के सेट पर हुई तोड़फोड़ की आलोचना करते हुए इस फिल्म का निर्देशन कर रहे संजय लीला भंसाली के समर्थन में आगे आए हैं। भंसाली को इस साल जनवरी में भी इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा था जब राजपूत करणी सेना के सदस्यों ने जयपुर में चल रहे ‘पद्मावती’ की शूटिंग में बाधा उत्पन्न की थी और भंसाली के साथ कथित तौर पर अभद्र व्यवहार किया था। फिल्मनिर्माता करन जौहर को भी ‘ए दिल है मुश्किल’ के रिलीज के दौरान समस्याओं का सामना करना पड़ा था क्योंकि इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान भी थे। जौहर ने कहा कि भंसाली के साथ जो हुआ, वह बेहद दुखद है।
जौहर ने कहा, ‘‘एक फिल्मनिर्माता, एक इंसान और एक प्रतिष्ठित देश के नागरिक के तौर पर यह मेरे लिए काफी दुखद है क्योंकि हमें इस तरह की चीजों को झेलना पड़ रहा है। मेरा समर्थन भंसाली के साथ है।’’ फिल्मनिर्माता ‘बाहुबली2: द कंक्लूजन’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान बोल रहे थे। ‘बाहुबली2: द कंक्लूजन’ के निर्देशक एसएस राजामौली ने कहा कि एक कलाकार के तौर पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मौलिक अधिकार है और भंसाली को इस बात की स्वतंत्रता है कि वह अपनी फिल्म रिलीज करें।